Search E-Paper WhatsApp

Crime’ news:रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले में पुलिस ने इनाम घोषित किया

By
On:

10 में से 8 आरोपी है फरार,पकड़वाने वाले को तीन तीन हजार का इनाम

बैतूल: भाजपा नेता रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस में इनाम घोषित किया है ।बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने आरोपियों को पकड़ने वालों को तीन-तीन हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस ने जारी किए प्रेस नोट में बताया कि
थाना सारणी जिला बैतूल के अप०क० 444 / 2024 धारा 108, 3 ( 5 ) बीएनएस अंतर्गत रविंद्र देशमुख निवासी बगडोना द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने के प्रकरण में सोसाइड नोट के आधार पर 10 आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया, प्रकरण के आरोपीगण
घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए गए एवं जिले की विभिन्न टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है एवं अन्य राज्यों में भी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का भी गठन किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा शेष 8 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु प्रकरण में इनाम की उद्घोषणा जारी की गई है ।जिसके अनुसार प्रकरण के फरार आरोपियों-रंजीतसिंह, प्रकाश शिवहरे ,भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह, अभिषेक साहू,मोहम्मद नसीम रजा,शमीम हुसैन,नाजियाबानो और करण सूर्यवंशी सूर्यवंशी के बारे में जो कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा गिरफ्तार करवायेगा उसे पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (अ) मे निहित शक्तियों का उपयोग करते हुये प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफतारी पर 3,000-3,000/ रूपये (तीन-तीन हजार रूपये) ईनामी राशि प्रदान करने की उद्घोषणा जारी की गई है।
पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल का मान्य होगा।

इसके अतिरिक्त जो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं, गिरफ्तारी मैं सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी चल चल संपत्ति को विधिवत जप्त किए जाने की कार्यवाही नियमानुसार प्रारंभ की गई है , राजस्व विभाग से सभी आरोपितों की चल अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है

आम जनता से अपील की जाती है कि उक्त शेष आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बैतूल पुलिस को सूचित कर गिरफ्तारी में सहयोग करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News