पानी पर बॉलिंग और फिर शानदार शॉट
Cricket Viral Video – भारत में जितना क्रिकेट फेमस है उतना ही गली क्रिकेट फेमस है ऐसे में देश के अलग अलग कोनों में क्रिकेट खेला जाता है। जिसके नियम भी अपने हिसाब से बनाए जाते हैं। जहां जगह मिल जाए वहीं क्रिकेट शुरू हो जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे लड़के पानी के ऊपर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
पानी पर क्रिकेट | Cricket Viral Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @pitu.roy पर कुछ वक्त पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. लड़को में क्रिकेट की इतनी दीवानगी है की वो नदी में ही खेलते दिखाई पड़ रहे हैं. भारत में बच्चों को क्रिकेट का भूत सवार रहता है, इसलिए वो कहीं भी खेलने का स्थान खोज लेते हैं, मगर इस वीडियो में जो जगह दिख रही है, वो कहीं से भी खेलने लायक नहीं लग रही है, पर ये युवा बड़ी ही मस्ती से क्रिकेट का मजा लेते दिख रहे हैं।
पानी में मारा शॉट | Cricket Viral Video
वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़के एक पुल के नीचे, नदी में खड़े होकर क्रिकेट खेल रहे हैं. गेंदबाज पानी में खड़ा है और वो जब बॉल को फेंकता है तो वो पानी में टप्पा खाकर बल्लेबाज के पास जाती है. एक क्लिप में बल्लेबाज जमीन पर खड़ा है तो दूसरे में पानी के अंदर. वो गेंद को मारने की कोशिश करता है पर नहीं मार पाता. पर इसी वीडियो के अगले क्लिप्स में बल्लेबाज धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारता नजर आ रहा है।