लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हो रही टी 10 प्रतियेागिता
Cricket Tournament – बैतूल – बैतूल एकेडमी के तत्वावधान में विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति टी10 लीग द्वितीय संस्करण का आयोजन 16 दिसंबर से किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन संरक्षक विधायक हेमंत खंडेलवाल और अबीज़ हुसैन के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। स्प्रेडिंग स्माईल और पुलिस लीजेंड के बीच हुए सेमीफाइनल में पुलिस लीजेंड फाइनल में पहुंच गई है। प्रतियोगिता मैच के मुख्य अतिथि श्रीराम मंदिर, श्री शिवमंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग थे।श्री गर्ग द्वारा सेमीफाइनल विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पुनीत खण्डेलवाल भी मौजूद थे।
स्प्रेडिंग स्माइल ने जीता मैच | Cricket Tournament
टूर्नामेंट के अध्यक्ष रानू वर्मा ने बताया कि आज के दिन के तीन मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहला मुक़ाबला स्प्रेडिंग स्माइल और सरताज एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें सरताज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया स्प्रेडिंग को बेटिंग के लिए आमंत्रित किया। स्प्रेडिंग ने दस ओवर में 121 रनों का टारगेट दिया जवाब जवाब सरताज 91 रन ही बना पाई और स्प्रेडिंग स्माइल 28 रनों से मैच जीत गई इस मैच को मेन ऑफ़ मैच बब्बू को दिया गया।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP Congress – पटवारी का पहला आदेश नहीं टिक पाया 6 दिन भी, कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग
पुलिस लीजेंड ने जीता मैच
आज के दिन का दूसरा मुक़ाबला ताज इलेवन और पुलिस लीजेंड के बीच खेला गया जिसमें ताज ने टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिया। पुलिस से दस ओवर 125 रन बनाई। जवाब में ताज इलेवन ने 85 रन ही बना पाई और यह मैच 40 रन से पुलिस लीजेंड जीत गई। इस मैच का मेन ऑफ़ द मैच जिशन को दिया गया। टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष डॉ. वरुण वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के पहला सेमी फाइनल मैच आज के दिन की पहले मैच की विजेता और दूसरे मैच की विजेता स्प्रिडिंग स्माइल और पुलिस लीजेंड की बीच खेला गया।
फाइनल में पहुंची पुलिस लीजेंड | Cricket Tournament
स्प्रेडिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और निर्धारित 9 ओवर में 91 रन बनाई। 92 रनों का पीछा करने उतरी पुलिस लीजेंड आसानी 7.4 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया और पहली टीम बनी इस टूर्नामेंट ने फाइनल में प्रवेश करने वाली बनी। इस मैच का मेन द ऑफ मैच अमित यादव छत्तीसगढ़ को दिया गया जिन्होंने 19 गेंदों में 32 रन बनाये और तीन विकेट भी लिये।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP Congress – प्रदेश कार्यकारिणी भंग, नए लोगों को मिलेगा मौका