Viral Video – कपल के बिच रेलवे स्टेशन पर हुआ WWE, पत्नी ने पति की कर दी हालत टाइट,

By
On:
Follow Us

Viral Video – आप सभी ने अपने जीवन में WWE जरूर देखा होगा। बच्चे तो WWE देखने के बाद अपने दोस्तों के साथ खेलते भी हैं। या फिर यूं कहें कि बच्चे WWE खेलने का नाटक करते हैं। मगर सोचिए कभी आप कहीं बाहर खड़े हों और कोई आपको WWE की तरह उठाकर पटक दे तो कैसा लगेगा। अभी सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। वीडियो में सोने पर सुहागा ये है कि आदमी को उठाकर पटकने वाली कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी पत्नी है। चौंक गए ना आप भी, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं कि क्या है वीडियो में।

यह भी पढ़े – Dog Attack Video – अवारा कुत्तों ने इस बच्चे पर किया जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल,

पत्नी ने पति की कर दी हालत टाइट

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन खड़ी है। उसके आस-पास कुछ लोग भी खड़े हैं। इसके अलावा एक कपल खड़ा है। पति अपनी पत्नी से कुछ कह रहा होता है कि तभी पत्नी अचानक से उसके मुंह पर अपनी कोहनी से वार कर देती है। इसके बाद वो अपने पति का कॉलर पकड़ लेती है। महिला इतने पर ही नहीं रूकती बल्कि इसके बाद उसके पैर खींचकर उसे जमीन पर गिरा देती है और उसके सीने पर घुटना रखकर उसे बहुत मारती है। पति भी कम नहीं था, इस दौरान वो अपनी पत्नी के बालों को खींच रहा होता है।

यह भी पढ़े – Viral Video – धोनी का बाइक पर घूमते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने कमेंट्स की लगा दी लाइन,

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले का नाम ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 288.5K व्यू मिल चुके हैं और 1600 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इसे देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि इसे ओलंपिक में भेजो। एक दूसरे यूजर ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि बच्चे घर में WWE देखते होंगे।

Leave a Comment