Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देश में कोरोना का खतरा बरकरार, 24 घंटे में 276 नए केस, 7 की मौत

By
On:

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जिसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई और सात नई मौतें दर्ज की गईं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह ताजा आंकड़े जारी किए हैं. वहीं, कोरोना के बढ़े मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. कोरोना की संख्या में खासतौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोविड-19 मामले 276 बढ़कर 4,302 हो गए हैं. हालांकि 3281 मरीज ठीक भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस बीच कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई है.

कहां-कितने केस हैं एक्टिव
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में 60 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में क्रमश 63 और 64 संक्रमण के मामले मिले हैं. एक दिन पहले कोविड-19 के 65 नए मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या 4,026 तक पहुंच गई थी. इसी अवधि में दिल्ली में 47 नए मामले दर्ज किए गए और केरल में 35 नए मामले सामने आए. इस समय दिल्ली में 457, गुजरात में 461, कर्नाटक में 324, केरल में 1373, महाराष्ट्र में 510, तमिलनाडु में 216, उत्तर प्रदेश में 201 और पश्चि बंगाल में 432 मामले एक्टिव हैं.

स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है. इस बीच कर्नाटक के कालाबुरागी में गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियाती उपाय के रूप में 25-बेड वाला कोविड-19 वार्ड स्थापित किया है.

लैब तैयार है, लगातार कर रहे कोरोना का टेस्ट
कलबुर्गी के GIMS अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ‘राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हम 25 बेड के सेट के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. जिनमें से पांच बेड वेंटिलेटर के साथ आईसीयू में हैं, पांच उच्च निर्भरता वाली इकाइयां हैं, पांच गर्भवती महिलाओं और प्रसूति सेवाओं की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए हैं और शेष दस सामान्य बेड हैं.

हमारे पास एक लेबर रूम और एक अटैच ऑपरेशन थियेटर है. हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है और हमने पर्याप्त मानव संसाधन तैनात किए हैं. हमारी लैब पूरी तरह से रेडी है और किसी भी संख्या में सैंपल लेने के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से राज्य सरकार जरूरी किट भेज रही है और हम COVID-19 का पता लगाने के लिए टेस्ट कर रहे हैं.’

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News