Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मध्य प्रदेश में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, इंदौर में 6 नए मामले

By
On:

इंदौर।  देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। फिलहाल कोरोना के टोटल एक्टिव केस 1 हजार से ज्यादा हो गए हैं। कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस केरल से सामने आए है, जबकि महाराष्ट्र में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। शहर में पिछले 3 दिनों के भीतर 6 नए कोविड संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में सतर्कता बढ़ गई है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इंदौर में कुल 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 5 मरीज स्थानीय निवासी हैं, जबकि अन्य बाहर से लौटे हुए लोग हैं। संक्रमण की चपेट में आए एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News