समूह ज्ञान प्रतियोगिता में कोरोला प्रथम, वीआईपी द्वितीय
मुलताई। भारत विकास परिषद ताप्ती शाखा मुलताई द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन साईराम लान में किया गया था। प्रतियोगिता में नगर के कोरोला पब्लिक स्कूल मुलताई, आनंद पब्लिक स्कूल मुलताई, बसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई, ड्रीम्स प्ले स्कूल मुलताई, सांदीपनी शासकीय स्कूल मुलताई एवं विवेकानंद विद्यापीठ मुलताई के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर देशभक्ति गीत गाए।आयोजको ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, मातृभाषा हिंदी एवं भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्रगौरव की भावना का विकास करना रहा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम ने हिंदी एवं संस्कृत गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। प्रस्तुत गीतों में “सोने जैसी माटी”, “अपनी धरती अपना अंबर”, “ना दिए ना दिए”, “अमर शहीदों की धरती” जैसे हिंदी गीत और “देवी दाहिना बालम”, “जय जय हे भगवती देवी”, “वंदे सदा सौदसम” जैसे संस्कृत भक्ति व देशभक्ति गीत शामिल थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां ताप्ती, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।जिसके बाद वंदे मातरम का सामूहिक गायन न्यू कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, प्रकाशचंद्र बोथरा, पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष ललित वराठे उपस्थित रहे।इस अवसर पर विधायक देशमुख ने कहा भारत विकास परिषद बीते कई वर्षों से समाज एवं राष्ट्रहित में निरंतर कार्य कर रही है। परिषद् के सभी आयोजन समाज को नई दिशा देने वाले हैं। हमें गर्व है कि यह परिषद नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रही है। हम इसके उज्ज्वल भविष्य और कार्यों के लिए सदैव सहयोग प्रदान करेंगे।” परिषद के जिला समन्वयक राजीव जैन द्वारा विधायक को परिषद का बैच लगाकर सम्मानित किया गया।वहीं नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने परिषद् के कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा की गई दो प्रमुख मांग ताप्ती नदी के महिला घाट का नाम देवी अहिल्याबाई रखने एवं नगर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की स्थापना परिषद द्वारा की जाएगी।
समूह ज्ञान प्रतियोगिता में कोरोला प्रथम, वीआईपी द्वितीय

For Feedback - feedback@example.com