भाजपा समर्थित 10 उम्मीदवार, 1 अन्य जीता
Cooperative Election – चिचोली – सहकारिता चुनाव में 11 संचालको के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शनिवार को चुनाव संपन्न हुए थे। रात भर चली मतगणना के दौरान रविवार सुबह इस मामले मे एक प्रत्याशी का नाम मतपत्र में गलत प्रिन्ट होने से मचे बवाल के बाद सहकारी समिति का चुनाव करवा रहे निर्वाचन अधिकारी राजेश बडियाल ने मतगणना स्थगित कर दी थी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Ashapur Road : सरिया से भरा ट्रक लेड़दा घाट में पलटा
इसके बाद मध्य प्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी ने बैतूल के सहकारी निर्वाचन अधिकारी के आदेश को अमान्य कर दिया था। राजेश बडियाल ने बताया की उनके स्थगन आदेश को अमान्य करते हुए शेष मतगणना को पूरा करने का निर्देश दिये गये। इसके तहत बुधवार को निर्वाचन कार्यक्रम दिया गया है। आज सुबह शेष आठ अनारक्षित प्रत्याशियों के मत पत्रों की गणना की गई जिसमें भाजपा समर्थित साथ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है वही एक अन्य उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है।
कल 11 संचालकों के निर्वाचन के बाद अब स्थिति क्लियर हो चुकी है जिसमें भाजपा समर्थित 10 उम्मीदवारों ने सहकारिता चुनाव में जीत दर्ज करते हुए भाजपा का परचम लहराया है। वहीं एक अन्य उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को यहां पर हर का सामना करना पड़ा है। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों ने चिचोली के जय स्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर बैंडबाजे के साथ जीत का जश्न मनाया।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul District Hospital : जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत





