कम कीमत वाले ये जलवेदार कूलर घर को बना देंगे कुल्लू मनाली, यहाँ देखे, बदलते मौसम के साथ ही गर्मी भी तेजी से बढ़ गई है. पंखों से अब लोगों का गुजारा होना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में लोग घरों में AC या कूलर की मदद ले रहे हैं.
लेकिन, AC काफी महंगा होता है, जिसे हर कोई लगवा नहीं सकता. मगर, आप सिर्फ ₹6000 रुपये खर्च करके कूलर खरीद सकते हैं, जो आपको AC जैसी ठंडक देगा।
कम कीमत वाले ये जलवेदार कूलर घर को बना देंगे कुल्लू मनाली
गर्मी को मात देने के लिए मार्केट में डेजर्ट कूलर आया है. इसकी खास बात ये है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ ₹6000 रुपये से शुरू होती है. ये छोटा तो है लेकिन काफी प्रभावी है. साथ ही, इसमें बार-बार पानी डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
कम कीमत वाले ये जलवेदार कूलर घर को बना देंगे कुल्लू मनाली
इस कूलर में पानी नहीं डाला जाता, फिर भी ये आपको AC जैसा ही मजा देगा. इसमें सिर्फ बर्फ के टुकड़े डालने होते हैं, जो आपको AC से भी ज्यादा ठंडक पहुंचाएगा. इस कूलर की हवा करीब 40 फीट दूर तक पहुंचती है, जबकि आम कूलर सिर्फ 25 से 30 फीट तक ही हवा पहुंचा पाते हैं.
कम कीमत वाले ये जलवेदार कूलर घर को बना देंगे कुल्लू मनाली
बजाज, सिम्फनी, वोल्तास, हिंडवेयर, ओरिएंट और केंस्टर जैसी सभी ब्रांडेड कंपनियों के डेजर्ट कूलर आपको मिल जाएंगे. ये 55 लीटर से लेकर 135 लीटर तक की क्षमता में उपलब्ध हैं. कीमत की बात करें तो 55 लीटर वाला ₹9000, 65 लीटर वाला ₹10000, 75 लीटर वाला ₹12000 और 90 लीटर वाला ₹13000 में मिलता है।