Cooler Jugaad – गर्मी में कूलर के ये जुगाड़ देंगे शिमला सी ठंडक, बस करना होगा ये काम  

By
On:
Follow Us

Cooler Jugaadभारत में गर्मी का दौर शुरू हो चुका है ऐसे में सभी ने अपने घरों के स्टोर रूम में रखे कूलर निकाल लिए हैं और उनका अच्छे से मेंटेनेंस भी कर लिया है लेकिन आम तौर पर होता ये है की हम जब पहली बार कूलर लेते हैं तो वो अच्छी ठंडक देता है लेकिन अगले साल उसमे वो बात नहीं रहती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आपका कूलर AC को टक्कर देगा और आपके घर को शिमला सी ठंडक पहुंचाएगा। 

सुनिश्चित करें जगह | Cooler Jugaad 

कूलर से कमरा ठंडा चाहिए तो उसके लिए सबसे ज़रूरी नियम ये है कि आप अपने कूलर को ऐसी जगह पर रखें जहां से खुली हवा आती हो. जैसे खिड़की के पास, दरवाज़े के पास. तो अगर आपके पास स्पेस है तो रूम कूलर की जगह विंडो कूलर का इस्तेमाल करें|

विंडो कूलर में केवल कूलर के पंखे वाला हिस्सा कमरे की तरफ होता है. बाकी पूरा कूलर बाहर होता है, इससे बिना उमस के अच्छी ठंडी हवा कमरे में आती है. और मज़े की बात ये है कि विंडो कूलर्स रूम कूलर की तुलना में काफी सस्ते भी आते हैं.

बर्फ का करें इस्तेमाल | Cooler Jugaad 

कूलर की ठंडक बढ़ाने के लिए कूलर की टंकी में पानी तो आप डालते ही हैं. पानी के साथ उसमें डाल दीजिए बर्फ. बर्फ से टंकी का पानी ठंडा हो जाएगा और जब ये ठंडा पानी पाइप से होकर कूलर के खस यानी पैड्स को भिगोएगा तो हवा और ठंडी हो जाएगी |

ये तकनीक उन इलाकों के लिए बेहद कारगर है जहां तापमान 45-50 डिग्री तक चला जाता है. इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और ठंडक देर तक बनी रहेगी. बर्फ की जगह आप ठंडा पानी या फिर आईस पैड भी कूलर की टंकी में डाल सकते हैं.

अपनाएं ये ट्रिक | Cooler Jugaad 

कूलर को इफेक्टिव बनाने का एक और तरीका ये है कि पानी डालने के बाद पहले कूलर का मोटर चला दें. इससे कूलर के पैड्स अच्छे से भीग जाएंगे. एक बार पैड्स के भीग जाने के बाद पंखा चला देने से कूलर से आने वाली गर्म हवा से आप बच जाएंगे. इसके साथ ही आपको कूलर का नियमित रूप से रख रखाव करना होगा और उसकी पैडिंग समय समय पर बदलते रहना होगा। 

Source – Internet 

Leave a Comment