Cooker Blast Video – घर में कुकर फटने का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल , 1 बच्चे समेत 4 लोग बचे बाल-बाल,
ये भी पढ़े – Paytm Payments Bank के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, जाने पूरी बात,
Cooker Blast Video – घर में कुकर फटने का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल , 1 बच्चे समेत 4 लोग बचे बाल-बाल, अगर आप घर में खाना बना रहे हो ओर अचानक से ब्लास्ट हो जांए. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब के पटियाला जिले के एक घर में. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी. पटियाला के एक घर में किचन में काम कर रही महिला के साथ ये हादसा हुआ है. कि ये धमाका जानबूझकर नहीं किया गया बल्कि गलती से हुआ है. किचन में काम कर रही महिला कुकर में खाना बना रही थी कि इसी बीच कुकर बम की तरह फटा और अफरातफरी मच गई. अच्छी बात ये है कि इस हादसे में घर के किसी भी सदस्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई. वायरल हो रहे वीडियो की रिकॉर्डिंग घर में लगे सीसीटीवी वीडियो की मदद से सामने आया है. ये काफी भयावह लग रहा है.
CCTV visuals captured a cooker blast in the kitchen while preparing ‘Saag.’ Luckily, no one got injured and everyone was saved. #Patiala #Punjab pic.twitter.com/DHwirQoGXx
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 13, 2023
ये भी पढ़े – Vivo V30 Series – Vivo की न्यू सीरीज के कीमत और स्पसिफिकेशन से उठा पर्दा, भारत में इस दिन होगा लांच,
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किचन में खाना बना रही होती है और घर के अंदर बच्चा खेल रहा होता है कि तभी अचानक से ब्लास्ट हो जाता है. वीडियो देख सब हैरान रह जाते हैं. जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वो शॉक में पड़ गया है. इसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
3 thoughts on “Cooker Blast Video – घर में कुकर फटने का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल , 1 बच्चे समेत 4 लोग बचे बाल-बाल,”
Comments are closed.