Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Controversy: इंजीनियर्स को गधा बोलने पर उपजा विवाद

By
On:

सीई बोले सर इंजीनियर्स को गधा मत कहिए

Controversy: भोपाल(ई-न्यूज)। राजधानी के रविंद्र भवन में हुई सडक़ और ब्रिज निर्माण पर दो दिवसीय आईआरसी सेमीनार के आखिर दिन पैनलिस्ट ने इंजीनियर्स के संबंध में कहा कि ये गधा हम्माली में लगे रहते हैं। इस पर गधा शब्द पर आपत्ति लेते हुए चीफ इंजीनियर ने कहा कि सर आप इंजीनियर्स को गधा मत बोलिए… इसी को लेकर विवाद चलते रहा अंतत: पैनलिस्ट ने कहा कि मैं इस शब्द को वापस लेता हूं। इसके बाद पूरा विवाद शांत हुआ।


गधा शब्द पर हुई बहस


सडक़ और ब्रिज निर्माण पर रवींद्र भवन में हुए दो दिवसीय आईआरसी सेमिनार के आखिरी दिन ‘गधा हम्माली’ शब्द पर बहस छिड़ गई। पैनलिस्ट में शामिल संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इंजीनियर्स गधा हम्माली में लगे रहते हैं। गधा शब्द पर आपत्ति लेते हुए जबलपुर के चीफ इंजीनियर ने कहा कि सर, इंजीनियर्स को गधा तो मत बोलिए। ये गलत बात है। इस बीच सेमिनार में शामिल कुछ इंजीनियर्स हंसने भी लगे, लेकिन चीफ इंजीनियर अपनी बात पर अड़े रहे। आखिरकार श्रीवास्तव को कहना पड़ा कि मैं ये शब्द वापस लेता हूं। दरअसल, श्रीवास्तव कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में समझा रहे थे।


दो दिवसीय हुआ सेमीनार


उनका कहना था कि सभी इंजीनियर्स के लिए भी हर साल रिफ्रेशर कोर्स होने चाहिए। ब्यूरोक्रेट्स रेगुलर बाहर जाते हैं, इंटरनेशनल लेवल पर घूम भी रहे हैं। लेकिन हमारे यहां सब गधे की तरह लगे हुए हैं। सारे इंजीनियर्स…कि सुबह साइट पर चले जाओ, शाम को वहां आ जाओ। ये सेमिनार सडक़-ब्रिज निर्माण में चुनौतियों और नई तकनीकों को समझने के मकसद से किया गया था। पीडब्ल्यूडी ने इसका आयोजन इंडियन रोड कांग्रेस की मदद से किया था।

 source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News