Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

 बिरला के साथ बैठक में बनी सहमति..सोमवार से सुचारु रुप से चलेगा संसद 

By
On:

नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की सुचारू कार्यवाही और रचनात्मक चर्चा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। यह बैठक शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य संसद में प्रश्नकाल, चर्चा और संवाद को बिना किसी बाधा के आगे बढ़ाना था। बैठक बुलाने से पहले सदन में हुए जोरदार हंगामे को देखकर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया था। उन्होंने चिंता जाहिर की थी कि सुनियोजित व्यवधान लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने तख्तियां लहराने और नारेबाजी जैसी बाधाओं को संसदीय लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में बाधक बताया था। इस सर्वदलीय बैठक में सोमवार से संसद को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी है। इससे उम्मीद की जा रही है कि 21 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र अब और व्यवस्थित ढंग से चलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News