Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पांचवे दिन भी जारी रहा कांग्रेस का क्रमिक भूख अनशन

By
On:

खबरवाणी

पांचवे दिन भी जारी रहा कांग्रेस का क्रमिक भूख अनशन

खबरवाणी न्यूज शेख रफीक सारनी।

नगरपालिका परिषद सारनी ने जैसे ही जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन के 4000 रुपये मांगने शुरू किए वैसे ही नगरपालिका के 36 वार्ड का तापमान बढ़ाने लगा।कांग्रेस ने नगरपालिका को आड़े हाथ लेते हुए क्रमिक भूक तड़ताल शुरू की।पांचवे दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिला कर उनका अनशन खत्म करवाया।क्रमिक भूक हड़ताल के पांचवे दिन कांग्रेस की ओर से फैयाज अंसारी,आकाश इवने और नीरज राय 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे हैं।पंचु ख़ान ने बताया की कांग्रेस के अनशन को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है।युवा नेता रोहन सिंह ठाकुर गौतम नागले ,ने कहा की पाँच दिन बीतने के बाद भी शासन और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।कांग्रेस नेता विक्की सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस के नेताओं पर चल रहे पुराने मामले को लेकर दबाओ बना रही है जो न्यायसंगत नहीं है यह साफ़ दर्शाता है की भाजपा द्वेष की राजनीति करती है।कांग्रेस भी अपना अनशन जारी रखेगी जब तक नगरपालिका 4000 रुपये माफ करने का कोई हाल ना निकाल दे।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहा कि कांग्रेस अपने मुद्दों से पीछे नहीं हटेगी और लगातार आंदोलन को जारी रखेगी।पांचवे दिन मुख्य रूप से मो ताहिर,नितिन सिंह,पंचू ख़ान,रामाशय वर्मा,रोहन सिंह ठाकुर,संगीता डहेरिया, अनीता बेलवंशी, वर्षा पवार,मिथलेश सिंह,माया वर्मा, राशिद खान, प्रकाश मालवीय, चांद अंसारी, अनिल ठाकुर, शम्मी भूरा, समीर,प्रवीण पाल,गिरीश पांडेय,किरण झरबड़े , सद्दाम, सुनील भलावी एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद थीं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News