Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यूपी में पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी कांग्रेस : राय 

By
On:

लखनऊ। कांग्रेस की उतर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। कांग्रेस नेता राय ने कहा कि हर ‘बूथ’ पर कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जा रहा और ‘हमारे जितने भी बहादूर साथी हैं, उन्हें पंचायत चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा।’
प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा, जो साथी चुनाव जीतकर या ज्यादा से ज्यादा चुनाव जिताकर आते हैं, उन्हें विधानसभा चुनाव में मौका मिलेगा। यहां बात स्थानीय सांसद इमरान मसूद के आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए राय ने कहा, हमारा कार्यकर्ता प्रदेश के बूथ पर काम करता है, जिले में और ब्लाक में काम करता है, उन्हें ताकतवार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में ताकत दिखाने के बाद आगे की रणनीति पार्टी का राष्टीय नेतृत्व तय करेगा। कांग्रेस नेता राय ने कहा,‘‘आज मैं अपने लोकप्रिय सांसद मसूद जी को इद उल अजहा की दिली मुबारकबाद देने और उनकी मंगलकामना के लिए आया हूं।’’
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हमें अपनी ताकत को और बढा़ना है अभी राहुल गांधी को लेकर प्रदेश में छह सांसद हैं और दो विधायक हैं, हमें और ताकत बढानी है। राय ने 2022 के विधानसभा चुनाव का हवाला देकर दावा किया, सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही चुनाव हरवाया। इसकी मेरे पास जानकारी है। उन्होंने मौर्य को चुनाव जीतने के लिए सीट बदलने की सलाह दी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News