रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल बाईक को दी श्रद्धांजलि

बैतूल – देश में बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाडिय़ों को श्रद्धांजलि देकर विरोध किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील गुड्डू शर्मा ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी का जीना मुहाल होने लगा है। महंगाई की वजह से सभी चीजें आम आदमी से दूर होती जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार में हाल ही में कुछ सस्ता हुआ है तो वह शराब ही है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील गुड्डू शर्मा, समीर खान, मोनू वाघ, रमेश गायकवाड़, किशोर जैन, धीरू शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
मुलताई मे हुआ प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई को लेकर रविवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे नगर के कांग्रेसी नेताओं ने मुलताई के फव्वारा चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीऔर रोजाना बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कांग्रेसी नेता किशोर परिहार, हाजी शमीम खान, सुमित शिवहरे, नितेश साहू,सुरेश पौनिकर सहित अन्य नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा रोजाना दाम बढ़ाए जा रहे हैं। जिससे लोग परेशान हो गए हैं। गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, इससे लगातार लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है।कांग्रेसी नेताओ ने आरोप लगाया कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे तब तक तो डीजल और पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए,लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद से लगातार दाम बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं महंगाई बढ़ाने का कारण केंद्र सरकार रूस और यूक्रेन के युद्ध को बता रही है,जो लोगों के गले नहीं उतर रहा ह। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को माला पहनाई और कहा कि यदि इसी तरह दाम बढ़ते गए तो इन चीजों का इस्तेमाल करना आम लोगों की पहुंच से बाहर हो जाएगा। वहीं एक ओर केंद्र सरकार ने लोगों को केरोसिन देना भी बंद कर दिया है,लकड़ी के दाम भी बढ़ गए हैं ऐसे में लोग खाना कैसे पकाएंगे यह समझ से परे है। वहीं डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रकों के भाड़े बढ़ गए हैं और बसों में टिकट भी ज्यादा हो गई है। जिसका बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है।लोगों ने बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया है।
सारनी मे हुआ प्रदर्शन

सारनी। वर्ष 2010 में पीपली लाइव फिल्म रिलीज हुई थी इस फिल्म के गीत थे सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है यह गाना एक बार फिर 12 वर्ष बाद सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं हट रहा है,केंद्र सरकार के माध्यम से बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे के नेतृत्व में रविवार को राष्ट्रपति के नाम पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस एवं अन्य चीजों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते हुए इसके मूल्य में कमी करने की मांग की है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रसोई गैस सिलेंडर दो पहिया वाहन पर माल्यार्पण करके बड़ी महंगाई का खुलकर विरोध किया है। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में महंगाई के विरोध प्रदर्शन कर महंगाई कम करने की मांग की जा रही है इसी तारतम्य में रविवार को ब्लॉक जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया,श्री जावरे ने बताया कि संपूर्ण देश में डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस सहित अन्य खाद्य वस्तु जो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के अलावा किसान उपयोग करता है। उसकी महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। ऐसे में विरोध प्रदर्शन करने का काम कांग्रेस के माध्यम से किया गया है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उस समय गैस सिलेंडर 448 रुपये का हुआ करता था जो अब बढ़कर 1025 रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना दिखावा साबित हो रही है। एक बार फिर गरीब परिवार के लोग जंगलों की तरफ अपना रुख करने लगे हैं लकड़ी एकत्रित करके दो वक्त की भोजन को बनाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए महंगाई को कम करने की मांग कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नारे लगाकर और पीपली लाइव गीत गाकर किया है।
कार्यक्रम अवसर पर पार्षद लक्ष्मी गोहे,अनीता बेलवंशी,ममता साहू,संगीता कापसे,संगीता डेहरिया,कल्पना मांडवे,बेबी नागले,वरिष्ठ कांग्रेसी अवधेश सिंह, मोहम्मद इलिया,नेहरू सिंह राजपूत,तिरुपति एरुलू,बाबू खान,प्रदीप नागले,मानक बारंगे, राजेंद्र माने,नईम खान, बंटी करोसिया,रमेश भुमरकर,सीएम बेले, राफे बक्स,श्याम चौरे, मुस्ताक कादरी,सुनील भलावी,मोनू रिजवी,मनी सुब्रमण्यम,जगत यादव कृष्णा भारती,पिटीश नागले,राजेश डोईफोड़े, संदीप पासवान,मानिक धोटे,शांति लाल पाल, मोहम्मद ताहिर अंसारी, बसीर अंसारी,हेमंत छोटे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी के पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित थे।
चिचोली मे हुआ प्रदर्शन

चिचोली – पेट्रोल, डीजल रसोईगैस के बेहताशा दाम वृद्वि और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को जय स्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ ठेला पर मोटरसाइकिल एवं गैस सिलेंडर रख कर फूल माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई मे डीजल पेट्रोल रसोई गैस में टेक्स कम कर महंगाई कम करने के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसील कार्यालय में तहसीलदार नरेश सिह राजपूत को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में तहसील मुख्यालय के जय स्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया गया। जय स्तंभ चौक में आयोजित प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र जयसवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते लगातार पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर के साथ-साथ खाद्य सामग्रियों के भी दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है आज गरीब मजदूरों के परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। इससे जनता महंगाई की मार झेल रही है। सरकार टेक्स्ट कम कर देती है तो महंगाई पर रोक लग सकती है वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय आर्य ने कहा कि डीजल-पेट्रोल गैस सिलेङर के साथ साथ खादय सामग्रीयो के दामों में लगातार बढ़ोतरी ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। लगातार कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से किसान, बेरोजगार व मजदूर महंगाई की मार झेल रहे हैं। सरकार सब जानते हुए भी चुप बैठी है ।
प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय आर्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र जयसवाल ,कमल सेठ बटनु पटैल नरेंद्र आर्य,राजकुमार आर्य ,राहुल पटेल ,सुभाष यादव , रूपेश आर्य अंजय भुसारी ,हेमुपटैल ,शोभु पंडोले , ऋषि सिरसाम प्रतिक सोनी सोनु जायसवाल ,सेम आर्य ,रोहित आर्य ,नवनीत आर्य मोहित गौरव आर्य आर्य ,रिकुं आर्य ,रुपु आर्य दीपक शेषकर , कॄशांशु बावने सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे