Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

CWC बैठक में कांग्रेस नेताओं की खामियां गिनाते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

By
On:

अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदर की खामियों पर भी चर्चा की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "किसी भी संगठन को आगे बढ़ाना है तो उसे तीन विचारों की जरूरत होती है। आपके पास विचार, आचरण और प्रचार होना चाहिए। हमारे पास विचार तो हैं, लेकिन हम उन्हें पूरे मन से अमल में लाने की कोशिश नहीं करते।" विचारों को बढ़ावा दें- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, "किसी संगठन को आगे बढ़ाने के लिए आचरण और विचार होने के बाद प्रचार की जरूरत होती है। अगर आपके पास अच्छे विचार हैं, आपका आचरण भी अच्छा है, अगर उसका प्रचार न हो तो उसका क्या फायदा। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक बड़ी यात्रा निकाली। इसमें काफी मेहनत की गई, लेकिन अगर उसे आगे बढ़ाने वाले लोग न हों तो वह विचारधारा वहीं विफल हो जाती है। इसलिए मैं चाहता हूं कि जो लोग यहां आए हैं, वे कांग्रेस के विचारों को आगे बढ़ाने की कोशिश करें।

कांग्रेस अध्यक्ष ने चेताया

पार्टी कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "किसी भी संगठन के पास तीन और विचार होने चाहिए। पहला- मानवीय शक्ति, दूसरा- मानसिक शक्ति, तीसरा- आर्थिक शक्ति। अब हमारे पास आर्थिक शक्ति कम है, लेकिन मानवीय और मानसिक शक्ति ज्यादा है। अगर आप अपनी मानसिक शक्ति को आगे नहीं ले जाएंगे, तो आप खत्म हो जाएंगे।

वक्फ कानून पर क्या बोले खड़गे?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा, "कांग्रेस ने अभी वक्फ कानून पर प्रस्ताव पारित किया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा मुसलमानों, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है। हम आपके लिए लड़ रहे हैं। हमने लोकसभा और राज्यसभा में इस कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हमने भाजपा की ताकत को कमजोर किया।"

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News