Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Congress News | कांग्रेसियों के विरोध से मचा हडक़म्प, डैमेज कंट्रोल की तैयारी

By
On:

रामू टेकाम बोले नाराज कांग्रेसियों को मनाएंगे, परिवार का मामला

Congress Newsबैतूल – लोकसभा चुनाव में बैतूल से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए रामू टेकाम की टिकट को लेकर अन्य दूसरे दावेदारों ने नाराजगी जताई है और दो दिन पहले एक प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने अपना पक्ष रखा और टिकट बदलने की बात कही। इस मामले को लेकर जिले की कांग्रेस में हडक़म्प मच गया है और अब डैमेज कंट्रोल की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों ने डैमेज कंट्रोल की बात कही है तो रामू टेकाम ने नाराज कांग्रेसियों को अपना सीनियर बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में भी काम किया था और इस चुनाव में भी काम करेंगे। 

सर्वे के आधार पर मिली टिकट: रामू टेकाम

टिकट को लेकर कांग्रेसियों के विरोध करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कई स्तर पर सर्वे कराती है और सर्वे में जिसका नाम सबसे ऊपर आता है उसको टिकट मिलती है। रही टिकट मांगने की बात तो सभी को टिकट मांगने का अधिकार है और वो अपनी दावेदारी करते हैं लेकिन पार्टी अपने स्तर पर निर्णय लेती है। 

चलते रहता मनमुटाव | Congress News

रामू टेकाम ने कांग्रेसियों की नाराजगी को लेकर कहा कि पार्टी एक परिवार के रूप में रहती है और अगर हमारे वरिष्ठ लोग नाराज है तो हम उन्हें मनाएंगे। मनमुटाव चलता है। सबसे मिलेंगे जुलेंगे और उनको मनाएंगे। सभी वरिष्ठ लोगों का हमें मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलेगा। रही डैमेज करने की बात तो कांग्रेसी डैमेज नहीं करेंगे, पहले भी उनका आशीर्वाद मिला है। पिछले चुनाव में भी लोगों ने मेरा काम किया था। विधानसभा चुनाव में भैंसदेही के कंाग्रेस प्रत्याशी धरमूसिंह सिरसाम की शिकायत वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उनका व्यक्तिगत मामला है वो मेरे आदरणीय और पितातुल्य है मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं। 

सब मिलकर करेंगे काम: हेमंत वागद्रे

जिला कांगे्रस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे से सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा में उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट मांगने का सबसे को अधिकार है। धीरे-धीरे सब हल हो जाएगा। सब मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस एक परिवार है और कुछ सदस्यों की नाराजगी है तो वो दूर की जाएगी। 

चुनाव जीतने का है सुनहरा मौका: सुनील शर्मा | Congress News

जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सांध्य दैनिक खबरवाणी की हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है मैं तो चाहता हूं सबको मिलकर काम करना चाहिए। चुनाव जीतने का सुनहरा अवसर है। रही टिकट मांगने की बात तो सबको अधिकार है। लेकिन पार्टी के सर्वे में जिसका नाम आता है टिकट उसी को मिलती है। 

दिल्ली जाने की तैयारी

एक ओर जहां लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त है तो वहीं कांग्रेस का दूसरा गुट उनकी टिकट बदलवाने के लिए दिल्ली कूच करने की तैयारियां कर रहा है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भोपाल में संतुष्टी नहीं मिलने पर नाराज कांग्रेसी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि जिस दिन भोपाल गए थे उसी दिन उनको दिल्ली जाना था। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडक़े से मुलाकात का समय नहीं मिलने के कारण कांग्रेसी बैतूल आ गए थे। अब पुन: समय मिल जाने से दिल्ली जाने की तैयारियां कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Congress News | कांग्रेसियों के विरोध से मचा हडक़म्प, डैमेज कंट्रोल की तैयारी”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News