Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जबलपुर में कांग्रेस की जय हिंद सभा आज, भोपाल में पीएम मोदी का नारी शक्ति सम्मेलन

By
On:

मध्य प्रदेश में आज दो बड़े राजनीतिक आयोजन होंगे, एक ओर राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, तो दूसरी ओर जबलपुर में कांग्रेस की ओर से पहली 'जय हिंद सभा' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी केंद्र सरकार की सैन्य नीतियों और पाकिस्तान के मुद्दे को लेकर सवाल उठाएगी।

जबलपुर में जुटेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता

गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में कांग्रेस के तीन पूर्व मुख्यमंत्री- दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और भूपेश बघेल शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की भी उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे छावनी स्थित शौर्य स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा।

असफलताओं को उजागर करने की रणनीति

जय हिंद सभा में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। कांग्रेस नेता इस मंच से केंद्र की रक्षा नीतियों, विदेश नीति और पाकिस्तान को लेकर कथित असफलताओं को उजागर करने की रणनीति अपनाएंगे। वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, सुखदेव पांसे, लखन घनघोरिया और संजय शर्मा ने बताया कि यह सभा जन-जागरण और देशभक्ति के संदेश को लेकर आयोजित की जा रही है।

प्रियंका और राहुल गांधी का दौरा निरस्त

इससे पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन उनका दौरा अंतिम समय पर रद्द हो गया, जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा देखी गई।

भाजपा नेताओं के बयानों पर करेंगे विरोध

सभा के दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के हालिया बयानों को सेना के प्रति असंवेदनशील बताते हुए उनका विरोध भी दर्ज करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दों पर जन-जागरूकता का प्रयास है।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा और ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News