खबरवाणी
सारनी क्षेत्र में बूथ स्तर पर मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, संगठन की मजबूती का दिया संदेश
खबरवाणी न्यूज,
सारनी। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अलग-अलग बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में पार्टी की भूमिका और लोकतंत्र की मजबूती में उसके योगदान को याद किया गया। कांग्रेसी नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करने, जनता से सीधा संवाद बढ़ाने तथा जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करने का संकल्प लिया।
स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान, सामाजिक न्याय और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी। बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया गया, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत होने का संदेश दिया गया।
स्थापना दिवस के कार्यक्रम में
शोभापुर कालोनी मे
मिथलेश सिंह ,रामाश्रय वर्मा , भोला कांति, एसके उपरीत, सतीश सेन, गिरीश पांडे , रुस्तम, सुनील रेखा भलावी,संगीता डेहरिया, अफरोज अंसारी, सोनू खान , लक्की , मुस्ताक कादरी, गुड्डू धोटे ,मुख्तार, संदीप मस्की, पिंटू मालवीय,हसनैन रजा और पाथाखेड के बुथो पर
विक्की सिंह, पार्षद ताहिर अंसारी, किशोर हेडाओ, मणि सुब्रमण्यम, रोहित भारती, रफाय बख्श, मनोज ठाकुर, माया वर्मा,सोभा दत्ता, मेनका नथुनिया, आयुष सिंह, बिपिन कुशवाहा, हरिओम साहू, दिवाकर ठाकुर, सोनू सोनी, रोहन भारती एवं धनराज पवार
और सारनी के बुथो पर किशोर चौहान, पंचू खान, पार्षद करन झरबड़े सहित दर्जनों के संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।





