Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मांडू में 2 दिनों तक कांग्रेस का मंथन, राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को देंगे कौन सा मंत्र

By
On:

भोपाल: मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर सोमवार से धार जिले मांडू में शुरू होने जा रहा है. दो दिवसीय इस शिविर में 12 अलग-अलग सत्र होंगे. प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी वर्चुअली जुड़ेंगे. कांग्रेस विधायकों के इस प्रशिक्षिण शिविर का नाम नव 'संकल्प शिविर' रखा गया है.

मोटिवेशनल स्पीकर विधायकों से करेंगे चर्चा

प्रशिक्षिण शिविर की शुरूआत सुबह 10 बजे मांडू के नव संकल्प शिविर में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से होगी. स्वागत सत्र 45 मिनट का होगा. इसमें प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और दूसरे वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. इसमें वे जनप्रतिनिधियों की भूमिका, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और संगठनात्मक ताकत को लेकर चर्चा करेंगे.

दोपहर 12 बजे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जांच एजेंसियों के दुरूपयोग पर संवैधानिक प्रतिरोध के उपाए के बारे में बताएंगे. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली एक सत्र को संबोधित करेंगे. इसमें वे प्रदेश के भविष्य, आर्थिक नीति, प्रदेश की आर्थिक समस्याएं और चुनौतियों को लेकर अपनी बात रखेंगे.

दोपहर के खाने के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा मीडिया मैनेजमेंट के बारे में विधायकों और पदाधिकारियों को बताएंगे. दोपहर 2 बजे से विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवंतदेव इसरानी सरकार की विफलताओं पर आरटीआई, ऑडिट रिपोर्ट और विधानसभा नियमों के जरिए घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

विधानसभा सत्र में दिखाई देगा असर

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा "नव संकल्प शिविर को राहुल गांधी वर्चुअली संबोधित करेंगे. वह विधायकों को पार्टी की रणनीति, मूल्यों और समकालीन राजनीतिक चुनौतियों पर मार्गदर्शन देंगे. इस शिविर में पार्टी के इतिहास, आजादी के आंदोलन में उनके योगदान, संगठनात्मक रणनीति और पार्टी की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी.

 

 

इसमें मिशन 2028 और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायकों से मंथन किया जाएगा. विधायकों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई जाएगी. कांग्रेस का यह प्रशिक्षिण शिविर विधानसभा सत्र के पहले हो रहा है. विधानसभा का सत्र अगले सोमवार यानी 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News