Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तहव्वुर राणा को भारत लाने पर कांग्रेस का हमला

By
On:

मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से शाम तक भारत लाया जाएगा. इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार को माफी मांगने के लिए कहा. आतंकी तहव्वुर राणा का 26/11 का ये क्रूर आतंकी, जिसने इस आतंकी हमले को प्लान किया था.

इसे कांग्रेस की सरकार ने चिन्हित किया था और इसे लाने की प्रक्रिया शुरू की थी. उन्होंने कहा कि 26/11 साल 2008 और आज 10 अप्रैल 2025 है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इसमें 11 साल मोदी जी आपके हैं और आपकी सरकार के हैं, जिस आतंकी हमने चिन्हित कर लिया था, उसे लाने में आपको 11 साल लग गए. उन्होंने कहा कि आपको देश से माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड बुझदिल
आतंकवाद के खिलाफ भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड बड़ा कमजोर और बुझदिल रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हमनें आतंकवाद के सामने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी को कुर्बान किया है.

दिल्ली एयपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
मुंबई आंतकी हमले के मास्टरमाइंड के भारत प्रत्यर्पण से पहले दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. STWAT के कमांडर मौके पर मुस्तैदी से तैनात कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस भी चौकन्नी है. इस मामले की कवरेज को लेकर मीडिया कोर्ट के अंदर नहीं जा सकती है, फिलहाल इसपर बैन लगाया गया है.

किसी तरह की सुरक्षा की चूक न हो सके इसके लिए NIA हेडक्वार्टर के सामने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. NIA के ठीक सामने के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 को भी बंद किया गया है. जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो से एंट्री नहीं बंद है. भारत में आने के बाद तहव्वुर राणा को एनआईए की टीम अरेस्ट करेगी.

तहव्वुर राणा को सुरक्षा के कई लेयर में ले जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा के बीच उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी में ले जाया जाएगा. तहव्वुर राणा को भारत में प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News