शाहपुर(शैलेन्द्र गुप्ता)– प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा कमलनाथ को लेकर कल दिए गए बयान के ठीक एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चाहे जो ख्वाब और सपना क्यों ना देख ले उन्हें प्रदेश के किसान, छोटे व्यापारियों, नौजवान और जनता पर पूरा विश्वास है वह मुंहतोड़ जवाब देंगे।
दरअसल कमलनाथ पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने गुरूवार को आरोप लगाते हुए उन्होंने कांग्रेसियों को ढोर चराने और बैंड बजाने की सलाह दी थी।इसी के साथ उन्होंने कहा कि था कि 2023 में असली कमल आएगा नकली कमल जाएगा, कमलनाथ धोखेबाज हैं |
इसी बयान पर घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी के पुत्र धर्मेंद्र भलावी की शादी के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के जवाब यह पलटवार किया है।