खबरवाणी
कन्या शाला में बैगलेस डे पर प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
मुलताई।नगर के पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बैगलेस -डे का आयोजन किया गया।छात्राओं के बीच विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर प्रतिभावान छात्राओं को प्रतियोगिताओं में सम्मिलित कर प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान कर अन्य छात्राओं को प्रेरित किया.बैगलेस-डे का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उनकी कलाओं का मूल्यांकन कर प्रेरित करना था जिससे भविष्य में स्वयं एवं अन्य छात्राएं भी प्रेरित हो सके। इस
अवसर पर चित्रकला, मेहंदी, आर्ट एड क्राफ्ट क्ले-आर्ट, रंगोली, नाटक, एकांकी, निबंध, जादू नहीं, है विज्ञान कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताए आयोजित की गई।जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ को पुरुस्कृत किया गया। बैगलेस डे के आयोजन में प्राचार्य पीके. नखरे,एमके चौकीकर, गीता गायकवाड़,माधवी गोस्वामी, रविन्द्र नानीटे, राजेश जैन एवं संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।





