Comodo Dragon Aur Hiran Ki Ladai – सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते है इनमे से कई वीडियो जंगल से जुड़े हुए होते है जिनेम से कुछ जंगली जानवरों के शिकार से जुड़े हुए होते हैं . कई बार ये वीडियो काफी सादे से होते है लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें अंदर तक हिला कर रख देते हैं जैसा की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक कोमोडो ड्रैगन देखते ही देखते एक पुरे हिरण को निगल जाता है .
देखते ही देखते हिरन को निगल गया(Comodo Dragon Aur Hiran Ki Ladai)
हिरण को इस बार विशालकाय छिपकली यानी कोमोडो ड्रैगन ने अपना शिकार बना लिया. उसका तरीका काफी चौंका देने वाला है.आप देख सकते हैं कि किस तरह हिरण को देखते ही कोमोडो ड्रैगन उसे दबोच लेता है और शिकार बनाने लगता है.हिरण और कोमोडो ड्रैगन का वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हिरण को ड्रैगन पूरा निगलने लगता है.पल भर में वो हिरण को अपने जबड़े में ले लेता है और पूरा निगल जाता है. मौके पर दिखा नजारा किसी को भी हिला सकता है.कोमोडो ड्रैगन तो देखने में बिल्कुल छिपकली जैसा होता है लेकिन आकार में काफी विशाल होता है. वो बड़े से बड़े जानवर को भी निगलने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़े – इस मसाले के हैं कई गुणकारी फायदे, कई बीमारियां हो जाएंगी छू मंतर
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Comodo Dragon Aur Hiran Ki Ladai)
हिरण का शिकार करते हुए कोमोडो ड्रैगन का ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. नेटिजन ने भी इसपर भरपूर प्रतिक्रियाएं दी हैं. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall हैंडल से साझा किया गया है.
Source – Internet
ये भी पढ़े – इस फल के हैं कई गुणकारी लाभ, कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल से लेकर पाए लम्बे बाल