Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बागपत में ऊंट दफनाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव, इलाके में फैली अफरा-तफरी

By
On:

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेड़ा गांव में उस समय तनाव फैल गया, जब एक मृत ऊंट को गांव के श्मशान घाट में दफनाने की घटना सामने आई। यह मामला तब सामने आया, जब स्थानीय लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने इसे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश बताते हुए विरोध शुरू कर दिया।

क्या है मामला?

बिलोचपुरा गांव निवासी मोमीन नामक व्यक्ति के ऊंट की अचानक मौत हो गई थी। इसके बाद मोमीन ने ऊंट का शव ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर तेड़ा गांव स्थित श्मशान घाट पर ले जाकर बुलडोजर से गड्ढा खुदवाया और शव वही दफना दिया। यह खबर जैसे ही एक स्थानीय युवक के माध्यम से ग्रामीणों और बजरंग दल तक पहुंची, वैसे ही मामला गरमा गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि श्मशान घाट हिंदू समुदाय की आस्था से जुड़ा स्थल है, जहां पर जानवर का शव दफनाना न केवल परंपरा के विरुद्ध है, बल्कि सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला कृत्य भी है।
  
बजरंग दल ने जताई नाराजगी

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं अंशुल पंवार, शुभम राजपूत, सचिन और पवन ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है, जिससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोमीन ने ऊंट को मारकर उसका शव श्मशान में दबाया और बुलडोजर चालक ने सहयोग दिया। इस संबंध में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने थाने में लिखित तहरीर देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस-प्रशासन ने मौके पर संभाली स्थिति

स्थिति बिगड़ती देख रविवार सुबह सिंघावली अहीर और बिनौली थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नायब तहसीलदार और पटवारी की निगरानी में बुलडोजर बुलवाया गया और ऊंट का शव श्मशान से बाहर निकलवाया गया। इसके बाद पशु चिकित्सकों डॉ. शुभम कुमार, डॉ. अक्षय बलियान और डॉ. मानव चौधरी की टीम द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर दफनाया गया।

क्या ऊंट की हत्या हुई थी?

ग्रामीणों और बजरंग दल का यह भी दावा है कि ऊंट की स्वाभाविक मौत नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई। इसी कारण शव को छिपाने के उद्देश्य से श्मशान में दफनाया गया। पुलिस ने इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया

थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि मोमीन और बुलडोजर चालक के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर मोमीन को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News