Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभांरभ

By
On:

खबरवाणी

स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभांरभ

मध्यप्रदेश का सबसे बड़े प्रतियोगिता से कई खिलाड़ी आई पी एल व रणजी ट्राफी मे चयन होना गौरव की बात :- किशोर बरदे

आयोजन समिति के अथक प्रयास परिश्रम और समर्पण से बड़ते जा रही प्रतियोगिता की भव्यता:- संतोष पथौरिया

क्षेत्र के प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने मे यह प्रतियोगिता अहम- प्रियंका कचराम

डब्लू सी एल एव ग्रामिण क्षेत्र के खिलाड़ियो के प्रतिभाओ को निखारने का काम- ललित तिरकी

मायनिंग इलेवन ने सारनी इलेवन व पुक्की इलेवन को हराकर सुपर आठ मे पहुची

खबरवाणी न्यूज़, रफीक

सारनी ।स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल की स्मृति में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एवं वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतीयोगीता का भव्य शुभारंभ पाथाखेड़ा के स्व० अटल बिहारी बाजपेई फुटबाल ग्राउण्ड मे हुआ।आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिहं, नन्हे सिह, भीम बहादूर थापा,सुधा चन्द्रा, गोलू राजपूत, जगदीश पवार, प्रकाश शिवहरे, दिपक सिनोटिया , प्रमोद सिह, राजू बत्रा के बताया की आज के शुभांरभ मे मुख्य अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे नायाब तहसिलदार संतोष पथौरिया, डब्लू सी एल ऐेपीएम ललित कुमार तिरकी , सारनी एसडीओपी प्रियंका कचराम,उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सारनी थाना प्रभारी जयपाल इवनाति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम, डब्लू सी एल सुरक्षा अधिकारी ऋतुराज शरद मुखड़ले,चौकी प्रभारी मनोज उइके, कालिमाई व्यपारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोडे, वेकोली के श्रमिक यूनियनों के नेता भरत सिह, श्रीकात चौधरी , महेन्द्र यादव,ओमकार शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष गोलू राजपूत, दिपक सिनीटिया रिजवान अंसारी के आतीथ्य मे सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा की स्व० विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति मे आयोजित राज्य स्तरिय क्रिकेट प्रतियोगिता का यह 15 वा वर्ष है यह जिले ही नही मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा टुर्नामेन्ट है आयोजन समिति एवं खेल प्रेमियों की माग पर इस ग्राउंड में दर्शकों के बैठने के लिए सीडीयो पर टीन शेट व जीम व एक्यू प्रेशर टाइल्स का निर्माण किया जायेगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेकोली के जीएम पर्सनल ललित कुमार तिरकी ने कहा की आयोजन समीती इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई की पात्र है क्षेत्र में कई प्रतीयोगिता का आयोजन होता है पर ये प्रतीयोगीता का स्तर सब से उपर है। सारनी एसडीओपी प्रियंका कचराम ने भव्य आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा की उनके लिये गौरव की बात है उनके अनुविभागीय क्षेत्र मे भव्य आयोजन हो रहा है नायाब तहसिलदार संतोष पथौरिया ने खिलाड़ी एव आयोजन समिति को बधाई दी !कार्यक्रम को श्रमिक नेता भरत सिह श्रीकांत चौधरी महेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया। आयोजक समीती के संरक्षक रंजीत सिंह ने स्वागत भाषण मे कहा की लगातर 15 वर्षों से स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल जी की स्मृति मे प्रतीयोगीता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 48 टीमे हिस्सा लेती है लगभग 1100 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे अपने खेल का प्रदर्शन करते है प्रथम पुरूस्कार एक लाख इकावन हजार रूपये या बुलट मोटरसायकल और द्वीतीय पुरूस्कार 75 हजार रुपये या टीवीएस की मोटर सायकल के साथ मेन ओफ दी सीरीज मे शानदार स्पोर्टस सायकल सहित मेन ऑफ द मैच के साथ बेस्ट बाँलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट बैटसमेन, बेस्ट दर्शक बेस्ट विकेट
कीपर बेस्ट ड्रेस सहित कई आकर्षक पुरूस्कार दीया जाता है इस प्रतियोगिता में कई राष्टीय स्तर के खिलाडीयो के साथ स्थानीय खिलाडीयो के खेलने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में नगर पालीका सारनी पुलिस प्रशासन डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथ नगर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जनप्रतिनिधियों के साथ खेल प्रेमियो और आम जनो का सहयोग प्राप्त होता है सभी के सहयोग से प्रतियोगिता का संचालन होता है ! कार्यक्रम के अन्त मे नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवाँर ने अतिथियो एव खेल प्रेमी यो का आभार जताया इस अवसर पर किशोर डेहरिया, अजय प्रजापति, मिन्टू बोरा, योगेश बर्डे, मो ताज, समीर मसीद, मुकेश सोनारे, संजीत चौधरी, मोहन मोरे,मुकेश यादव, देवेन्द्र सोनी, बिज्जू बानखेड़े, प्रकाश डेहरिया, निशांत भण्डारे ,अमित अग्रवाल, संदीप झपाटे, गणेश महस्की, यूडी देशमुख, सुनील सिंह, राजा गोहे,धमेन्द्र राय,राहूल कापसे, बाबी हैदर, शुभम जैन, दिलीप झोड, लक्ष्मण साहू, रामकिशोर बामने, हलचल गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, तुषार सिह, आयूष सिह प्रविण आम्रवंशी, सुजीत सिह, रमेश पवार, मिन्टू राय, गुमान सिह, सुनील मोखड़े, नारायण खातरकर, राजू साहू, अमर सिह राणा, शिवनारायण गिरी चांद अंसारी विक्की वर्मा राजा पण्ड्राग्रे एवं अन्य अतिथी उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मे सारनी व पुक्की इलेवन को हराकर सुपर 8 मे पहुंचने वाली माइनिंग इलेवन पहली टीम बनी

प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच आज के दिन कुल 3 मैच खेले गए जिसमें पहला मैच माईनिंग इलेवन पाथाखेडा व जय बाबा मठारदेव सारनी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर मायनिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए माईनिंग इलेवन ने 10 ओवर में 151 रन बनाएं 152 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जय बाबा मठारदेव सारनी ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 65 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित दास जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 7 छक्कों की मदद से 14 गेंद पर 60 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार इस मैच के अतिथी नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार रिजवान अंसारी ने प्रदान किये !
प्रतियोगिता का दूसरा मैच राइजिंग स्टार आठवां मिल व पुक्की इलेवन शोभापूर के बीच खेला गया राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया करते पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 97 रन बनाएं 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुक्की इलेवन ने दसवे ओवर मे 6 विवेट खोकर 98 रन बनाये मैन आफ द मैच पुक्की इलेवन हरिश रहे जिन्होने दो ओवर मे दस रन देकर चार विकेट लिये ! आज का तीसरा मैच माइनिंग इलेवन व पुक्की इलेवन के बीच सुपर 8 के लिये खेला गया माइनिंग इलेवन ने टास जितकर फिल्डिंग करने का फैसला किया बैटिंग करने उतरी पुक्की इलेवन ने 8 ओवर मे 31 रन बनाये जवाबी पारी खेलते हुए दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से मैच जिता! धमेन्द्र को दो ओवर मे सात रन देकर चार विकेट लेने पर मैन आफ द मैच बने!

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News