Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

कमांड अस्पताल लखनऊ में भर्ती कर्नल एसपी सिंह, कैब ड्राइवर और साथियों ने की पिटाई

By
On:

सेना से रिटायर्ड कर्नल एसपी सिंह से कैब ड्राइवर और उसके साथियों के द्वारा की गई मारपीट की घटना में रिटायर्ड कर्नल के सिर में चोट आई हैं. वह कमांड अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. रिटायर्ड कर्नल की तहरीर पर उन्नाव के अचलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घटना को लेकर लोगों की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है. ऐसे में घटना क्यों और कैसे हुई थी, इसके बारे में हमने फोन पर कर्नल से बातचीत की, जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया.

सेना से रिटायर्ड कर्नल एसपी सिंह के मुताबिक, वह पांच अप्रैल की रात एक पार्टी में भाग लेने उन्हें लखनऊ जाना था, इसके लिए उन्होंने अपने एक जानने वाले की मदद से एक कैब बुक थी. कैब को वासिफ राजा नाम का युवक चला रहा था. कर्नल एसपी सिंह ने बताया कि वह अकेले थे और कार की पीछे की सीट पर बैठकर मोबाइल से वक्फ से जुड़ी न्यूज देख रहे थे. इतने में ही कैब ड्राइवर बहस करने लगा. यही नहीं उसने अपने साथियों को लाइव लोकेशन शेयर कर बुला लिया.

सही तथ्य लाए जाएं सामने- रिटायर्ड कर्नल
रिटायर्ड कर्नल के अनुसार, बहस के दौरान मारपीट की गई थी, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गए. जब आंख खुली तो इलाके की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. रिटायर्ड कर्नल ने कहा कि जो वीडियो बनाकर वायरल किए गए, वह मोटिवेटेड हैं. साथ ही कहा कि इस मामले सही तथ्य सामने नहीं लाए जा रहे हैं. गुमराह किया जा रहा है.

कैब ड्राइवर की क्या थी मंशा, क्यों बुलाया साथियों को?
एसपी सिंह ने कहा कि मैं 35 साल सेना में नौकरी कर रिटायर हुआ हूं. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि कैब ड्राइवर ने क्यों अपनी लोकेशन शेयर की, उसने अपने साथियों को क्यों बुलाया, आखिर उसकी मंशा क्या थी, इस मामले की जांच होनी चाहिए, जिससे सही तथ्य सामने आ सकें. हालांकि रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि उन्होंने ड्रिंक की थी, लेकिन सामान्य स्थिति में थे.

कमांड अस्पताल में भर्ती
रिटायर्ड कर्नल एसपी सिंह ने बताया कि सेना के कमांड अस्पताल में मैं भर्ती हूं. सिर का सिटी स्कैन किया गया है. रिपोर्ट आनी बाकी है. इस घटना के बाद मैं मानसिक रूप से थक चुका हूं. मैं नहीं चाहता कि घटना को तूल दिया जाए.

मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में रिटायर्ड कर्नल की तहरीर पर अचलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है और उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है. एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News