Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Coconut Shell Business – लड़के के हाथ लगी ऐसी स्कीम की नारियल की खोल से कमा लेगा करोड़ो, वायरल हुई स्कीम 

By
On:

Coconut Shell Businessआज के इस इंटरनेट के दौर हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है फिर चाहे वो कुछ भी हो झट से मोबाइल निकाला और कर ली शॉपिंग ऐसे में कई लोग लोगों को सब कुछ ही ऑनलाइन बेचने की फ़िराक़ में लगे रहते हैं। इंटरनेट पर बड़ी बड़ी कंपनियां है जो ऑनलाइन मार्किट चलाती हैं। इन दिनों ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नारियल का खोल बेचा जा रहा है और उसकी कीमत देख कर आपके होश उड़ने वाले हैं। 

ऑनलाइन खरीदें नारियल का खोल(Coconut Shell Business) 

दरअसल, वैसे तो नारियल की खोल को लोग इधर-उधर फेंक देते हैं लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन पर नारियल की खोल को खरीदने का विकल्प दिया गया है. इसी पर एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पहले इसके बारे में पता नहीं थी वरना करोड़ों रुपए इसी से कमा लिए जाते. वैसे तो यूजर ने यह एक तंज के रूप में लिखा था लेकिन इस पर एक नई बहस शुरू हो गई.

Also Read – देखें वीडियो – जैसे ही खोले गुटखे के पाउच अंदर से निकले 40 हजार डॉलर, जिसने देखा वो हैरान रह गया  

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस(Coconut Shell Business) 

हुआ यह कि एक अन्य यूजर ने पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आखिर क्यों ई कॉमर्स की वेबसाइट हर चीज बेचना चाह रही हैं. इसके जवाब में एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा करने के लिए वह स्वतंत्र है. वह वही चीज बेच रही हैं जो लोग खरीदना चाह रहे हैं. अब सवाल यह है कि आखिर नारियल की खोल का उपयोग क्या है, जो इतने महंगे में इसकी बिक्री हो रही है.

Also Read – देखें वीडियो – कार में निकला 10 साल का King Cobra, देखने वालो के उड़े होश 

काम में आता है नारियल खोल(Coconut Shell Business) 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारियल की खोल को कई तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है. इसमें पकाए खाने में अच्छी खुशबू आती है. नारियल के खोल में चावल या करी पकाने पर भोजन में मिट्टी की सौंधी खुशबू का स्वाद भी मिलता है. नारियल की खोल का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. खोल को गमले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, इससे बर्ड फीडर भी बना सकते हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News