Cobra Ka Video – बैतूल – एक कालेज छात्र की सर्पदंश से मौत हो गई। छात्र की मौत से घर में मातम पसर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक नरवरे पिता माखन नरवरे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम टेमझीरा थाना मुलताई शुक्रवार सुबह 9 से 10 बजे के आसपास अपने ही खेत में अपने पिताजी के साथ काम कर रहा था कि तभी अचानक युवक के पैर पर जहरीले कोबरा सांप ने डंस लिया जिससे युवक बेहोश हो गया।
जिला अस्पताल कर दिया रिफर | Cobra Ka Video
परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो परिजन युवक को तत्काल मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती कराया था परंतु युवक की हालत बहुत ही गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रिफर कर दिया गया था जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
- Also Read – Morni Ka Video – मोरनी के अंडे चुराना पड़ गया भारी, मिली ऐसी सजा की दोबारा नहीं चुराएंगे
खाली टाइम में अपने खेत में करता था काम | Cobra Ka Video
वहीं परिजनों ने बताया है कि युवक मुलताई के सरकारी कॉलेज में बीएससी का छात्र था और खाली टाइम में अपने खेत में काम करता था। वहीं सांप के डसने के बाद गांव में सभी लोग दहशत में थे जिसके बाद परिजनों और गांव वालों ने सर्पमित्र को बुलाकर उस सांप को पकड़ाया और दूर कहीं ले जाकर छोड़ दिया।
इधर अचानक परिवार में जवान बेटे की मौत से घर और गांव में दुख का माहौल है। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।