Cobra Ka Video – अकेले नागराज का पक्षियों के किया बुरा हाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो 

By
On:
Follow Us

Cobra Ka Videoसोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन जिनमे से कुछ वीडियो जंगल से जुड़े हुए होते हैं उसमे भी लोग सांपो से जुड़े वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

अब आपने अभी तक सांप और नेवले के बीच लड़ाई देखि होगी और उससे जुड़े वीडियो भी काफी देखे होंगे। लेकिन क्या कभी आपने कोबरा और पक्षियों की लड़ाई देखि है अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने वाले है कैसे एक अकेले नागराज को कुछ पक्षी घेर लेते हैं और उसका  हाल बेहाल कर देते हैं। 

पक्षियों ने कोबरा को किया अधमरा | Cobra Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि किंग कोबरा आराम से अपने रास्ते जा रहा था कि तभी पांच-छह पक्षियों ने उसे घेर लिया. अब सांप जिधर भी जाता उड़कर तुरंत पक्षी उसने सामने खड़ा हो जाता. आकार में छोटे नजर आ रहे पक्षी को सांप जैसे ही डसने को आगे बढ़ता वो तुरंत पीछे हट जाता |

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई शायद ही पहले कभी देखा होगा. दरअसल सांप जैसे ही पक्षी के पीछे भगाता तुरंत दूसरा पक्षी चोंच मारकर हमला करने लगता।

वायरल हुआ वीडियो | Cobra Ka Video 

करीब 60 सेकंड में पक्षियों का झुंड सांप पर इतनी बार हमला करता है कि बेचारा अधमरा हो गया. पक्षियों के इतने बुरे हमले के बाद बेचारा सांप कई सेकंड तक हिल भी नहीं पाया. आखिर में किसी तरह पेड़ की जड़ में पहुंचकर सांप ने अपनी जान बचाई |

सांप पर हमला करते हुए पक्षियों का ये वीडियो यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल से साझा किया गया है. वीडियो अभी तक 29 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.

Source – Internet 

1 thought on “Cobra Ka Video – अकेले नागराज का पक्षियों के किया बुरा हाल, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो ”

Leave a Comment