Cobra Ka Video – सोशल मीडिया पर अक्सर सांपो से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं सांपो की ऐसे तो कई प्रजातियां पाई जाती है लेकिन किंग कोबरा उनमे से सबसे खतरनाक होती है। ऐसे तो सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन जब इनसे किसी का सामना हो जाए तो वो हक्का बक्का रह जाए।
इन दिनों इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नागराज के खौफ पूरा परिवार डरा सेहमा अलमारी पर बैठा हुआ।
दरवाजे पर तना किंग कोबरा | Cobra Ka Video
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खतरनाक सांप फन फैलाकर दरवाजे के पास खड़ा है
घरवालों में इतना खौफ है कि वो सीमेंट की आलमारी के ऊपर चढ़े हुए हैं. यह वीडियो बहुत ही भयावह और हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं।
ट्वीटर पर शेयर किया गया वीडियो | Cobra Ka Video
इस वीडियो को No2 Politics नाम के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन के अनुसार- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जिद्दी कोबरा ने लोगों को आफत में डाल दिया. मामला शहर के दादर खुर्द का है. कोबरा की जिद के आगे एक परिवार को अपना ही घर छोड़कर ईंट की आलमारी में पनाह लेनी पड़ी. वहीं, जिद्दी कोबरा भी घर की देहलीज पर बैठकर परिवार के नीचे उतरने का इंतजार करने लगा.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.