Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Ka Video – नागराज के खौफ से अलमारी पर बैठा परिवार 

By
On:

Cobra Ka Videoसोशल मीडिया पर अक्सर सांपो से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं सांपो की ऐसे तो कई प्रजातियां पाई जाती है लेकिन किंग कोबरा उनमे से सबसे खतरनाक होती है। ऐसे तो सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन जब इनसे किसी का सामना हो जाए तो वो हक्का बक्का रह जाए।

इन दिनों इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नागराज के खौफ पूरा परिवार डरा सेहमा अलमारी पर बैठा हुआ।  

दरवाजे पर तना किंग कोबरा | Cobra Ka Video 

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खतरनाक सांप फन फैलाकर दरवाजे के पास खड़ा है

घरवालों में इतना खौफ है कि वो सीमेंट की आलमारी के ऊपर चढ़े हुए हैं. यह वीडियो बहुत ही भयावह और हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं। 

ट्वीटर पर शेयर किया गया वीडियो | Cobra Ka Video 

इस वीडियो को No2 Politics नाम के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन के अनुसार- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जिद्दी कोबरा ने लोगों को आफत में डाल दिया. मामला शहर के दादर खुर्द का है. कोबरा की जिद के आगे एक परिवार को अपना ही घर छोड़कर ईंट की आलमारी में पनाह लेनी पड़ी. वहीं, जिद्दी कोबरा भी घर की देहलीज पर बैठकर परिवार के नीचे उतरने का इंतजार करने लगा.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Cobra Ka Video – नागराज के खौफ से अलमारी पर बैठा परिवार ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News