Cobra Ka Video : किचन में रखे इंडक्शन के पीछे से फन फैलाकर प्रकट हो गए नागराज 

By
On:
Follow Us

कुंडली मार कर बैठा नजर आया कोबरा सांप 

Cobra Ka Video – बरसात के मौसम में अक्सर रेंगने वाले जीव अपनी जगहों को छोड़कर सूखी और गर्म जगह की तलाश में लोगों के घरों में घुस आते हैं। इंटरनेट पर ऐसे वीडियो आमतौर पर देखे जा सकते हैं, जिनमें ये जीव कभी हेलमेट, कभी घर के किसी कोने, या जूते में छिपे होते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बड़ा सांप फुफकार मारते हुए और अपना फन फैलाते हुए इंडक्शन के पीछे से निकलता है और वहीं कुंडली मारकर बैठ जाता है। इस दौरान सांप सामने मौजूद व्यक्ति पर बार-बार अटैक करने की कोशिश करता हुआ नजर आता है।

अटैकिंग मोड में दिखा कोबरा सांप | Cobra Ka Video 

इंस्टाग्राम पर इस चौंकाने वाले वीडियो को @gujarati_snake_guru01 अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे काफी देखा और साझा किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। वीडियो में सांप को लगातार अटैकिंग मूड में दिखाया गया है। वीडियो की शुरुआत में, सांप को इंडक्शन के पीछे से निकलते हुए और बार-बार हमला करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने सांप को पकड़ने की कोशिश भी की होगी।

वायरल हो रहा है वीडियो | Cobra Ka Video  

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “जय भोलेनाथ।” इस वीडियो को अब तक 61 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने वीडियो देखकर टिप्पणी की, “सांप बहुत गुस्से में लग रहा है।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “हर हर महादेव, भोलेनाथ को प्रणाम।

Source – Internet