Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Ka Video – शख्स के हाथों के सहारे एक दम सीधा खड़ा हो गया Cobra 

By
On:

कहीं नागराज के साथ पोज़ देना पड़ न जाए भारी 

Cobra Ka Videoऐसी दुनिया में, जहां सांपों के चर्चे उनकी पूजा से लेकर डर की बातें तक होती हैं, हाल ही में एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र को एक विशाल किंग कोबरा के साथ निडरता से पोज करते हुए दिखाया है।

कोबरा सांप के शख्स ने दिया पोज़ | Cobra Ka Video 

इस वीडियो को @sahabatalamreal नामक इंस्टाग्राम यूज़र ने साझा किया था। इस मनोहर क्लिप में, एक व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए एक विशाल किंग कोबरा (King Cobra) को हाथ में पकड़ा है और पोज बनाने का प्रयास किया है। वीडियो को अबतक 34 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर अपनी ढेरों प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

वीडियो देख का उड़े लोगों के होश | Cobra Ka Video 

वीडियो ने लोगों के भीतर डर की भावना उत्पन्न कर दी है, एक यूज़र ने कोबरा को “शानदार राजा” कहा है। हालांकि, यह मनोहर मुकाबला उन लोगों की नजर से बच नहीं पाया जो साँपों को अत्यंत खतरनाक मानते हैं। पांचवें यूज़र ने लिखा, “देखना भी इतना डरावना है।” इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताएं।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News