Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Ka Video – युवती को डसने के बाद दरवाजे पर बैठा रहा कोबरा

By
On:

जिसने भी भगाने का किया प्रयास उसे ही डंसने का कर रहा था प्रयास

Cobra Ka Video – (मनोहर अग्रवाल खेडीसांवलीगढ़) एक सांप दरवाजे के पास ही फन फैलाए काफी देर तक बैठा रहा। उसे भगाने के तमाम प्रयास किए लेकिन वह टस से मस भी नहीं हुआ। इसी सांप ने एक आदिवासी युवती को डंस लिया जो कि गुजरात में काम करती है। यह घटना ग्राम गुजरात की है। घटना के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही तहसील अंतर्गत केरपानी ग्राम पंचायत के दादूढाना गांव की निवासी आदिवासी युवती सीमा पिता सुनील धुर्वे 25 वर्ष वर्तमान में गुजरात के राजकोट जिले में अपने गांव के लोगो के साथ धागा फैक्ट्री में काम करती है। गुजरात में रोजाना की तरह वह शाम को अपने कमरे में सो रही थी तभी एक एक जहरीले सांप ने उसे बिस्तर में ही काट लिया और नाग दरवाजे पर फन फैलाये घंटों बैठा रहा। उपस्थित लोगो के प्रयास के बावजूद भी वह दरवाजे से जब नहीं हटा तो कमरे के बाहर यह दृश्य देख रहे लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया तब जाकर सीमा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जेसीबी की मदद से मारा सांप | Cobra Ka Video

जो भी इस नाग को भगाने का प्रयास कर रहा था सांप उसी के पीछे आ रहा था। इसके चलते सांप को जेसीबी की मदद से मारा गया। लेकिन तब तक सीमा की हालत बिगडऩे लगी थी। उसे तत्काल गुजरात में ही अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है।

ग्राम दादूढाना खबर लगने पर उसके परिजन गुजरात के लिए रवाना हो गए है।  एक नाग का महिला को काटने के बाद घंटो फन फैलाये बैठे रहना भी और लोगो को काटने दौडऩा यह बड़ा अजीब लगता है। फिलहाल युवती की हालत खतरे में बताई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News