Cobra Ka Video – विशालकाय King Cobra से भिड़ गए कुत्ते, फिर किया रेस्क्यू 

By
On:
Follow Us

दो कुत्तों ने नागराज को बुरी तरह खदेड़ा  

Cobra Ka Videoकिंग कोबरा एक ऐसा सांप है जिसके सामने सभी दूसरे सांप कुछ भी नहीं हैं क्यूंकि किंग कोबरा जब भी किसी को काटता है और उसे समय पर इलाज नहीं मिलता है तो उसकी मृत्यु निश्चित है। ऐसे में यही कारण है की किंग कोबरा सांप सबसे खतरनाक है।

इन दिनों कोबरा सांप से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की जंगल में अकेले विशालकाय किंग कोबरा को दो कुत्ते घेर लेते हैं और बुरी तरह खदेड़ देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है की दोनों कुत्ते कोबरा पर हावी होते हैं तो कोबरा भी पलट कर हमला करते हुए नजर आ रहा है। 

अकेले कोबरा से भीड़ गए दो कुत्ते | Cobra Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे दो कुत्ते कोबरा को शिकार बनाते हुए नजर आ रहे हैं। अगर देखा जाए तो कुत्ते सांप का स्वाभाविक रूप से शिकार नहीं करते हैं लेकिन वीडियो हैरान करने वाला है जहाँ दो कुत्ते विशालकाय किंग कोबरा को बुरी तरह खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 

वायरल हुआ वीडियो | Cobra Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब यूजर वायरल प्रेस द्वारा शेयर गया है रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. वीडियो को 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा गया और दर्शकों के सैकड़ों कमेंट्स हैरानी भरे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment