कुत्तों से जान बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए नागराज
Cobra Ka Video – सांपों की दुनिया का बादशाह कहे या फिर किंग कोबरा दोनों एक ही बात है ऐसे तो सांपों की कई प्रजातियां हमारे देश में पाई जाती है जिसमे सबसे ज्यादा खतरनाक किंग कोबरा होता है अब आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगाइए अगर ये सांप किसी को को डस ले और उसे वक्त पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।
लेकिन आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी की अपने इलाके में कुत्ता भी शेर होता है ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिसमे देखा जा सकता है की खतरनाक किंग कोबरा को 5 कुत्ते मिल कर घेर लेते हैं और फिर उसका काम तमाम करने में भिड़ जाते हैं। और उसका काम तमाम करके ही दम लेते हैं।
कुत्तों ने मिल कर किया कोबरा का शिकार | Cobra Ka Video
वैसे तो आपने अब तक किंग कोबरा सांप को शिकार करते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार ये खतरनाक सांप खुद ही शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए कैसे 5 कुत्ते मिल कर बुरी तरह उसके साथ खींच तान कर रहे हैं। अचानक हुए हमले के कारण किंग कोबरा को संभलने का मौका नहीं मिला।
यूट्यूब पर आया वीडियो | Cobra Ka Video
बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर @ The Wild Nature नाम के चैनल पर शेयर किया गया है। इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स बड़े हैरान है और अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं।
Source – Internet
- Also Read – Benefits Of Methi – मेथी के हैं कई गुणकारी लाभ






Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.