देखते ही देखते वीडियो बना रहे शख्स पर आ गिरा कोबरा
Cobra Ka Video – दुनिया भर में एक से एक खतरनाक और अलग तरीके के सांप पाए जाते हैं मगर किंग कोबरा उनमे से एक ऐसा सांप है जो की सबसे ज्यादा जहरीला होता है। सांपो का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन जब कभी भी इनसे सामना हो जाता है तो सभी के होश उड़ जाते हैं।
एक ऐसा ही किंग कोबरा सांप से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे खुद नागराज ही मुसीबत में फसे नजर आ रहे हैं। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक कोबरा सांप पंखे में फसा हुआ है और पंखा चल रहा है होता जिससे साफ़ देखा जा सकता है की नागराज की हालत खराब है।
अचानक पंखा हो गया चालू | Cobra Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की सांप हमला करने के लिए छत के पंखे में छिप गया. मालूम होता है कि वो शिकार के आने का इंतजार करने लगा. मगर जैसे ही घर के सदस्य अंदर पहुंचे और तुरंत पंखा चालू कर दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई सचमुच हिला देगा. दरअसल सांप के हमला करने से पहले ही पंखा ऑन हो गया और वो अब ऊपर ही फंस गया।
किंग कोबरा की हालत हुई ख़राब
वो जैसे ही नीचे आने की कोशिश करता तेज रफ्तार में घूम रही पंखुड़ी उससे टकराने लगती है औ किंग कोबरा तुरंत ऊपर उठ जाता है. इधर से आवाज आने पर परिवार के सदस्यों ने जैसे ही ऊपर देखा, सभी चौंक गए. इनमें से किसी ने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और इसे रिकॉर्ड करने लगा. इसमें देखेंगे कि सांप बार-बा नीचे आने की कोशिश करता है मगर हर बार पंखुड़ी उससे टकरा जाती है। जैसे तैसे सांप पूरी ताकत लगा कर छलांग लगाता है और पंखुड़ियों से टकराते हुए सीधे किसी शख्स के ऊपर आ गया।
वायरल हुआ वीडियो | Cobra Ka Video
हमला करने के लिए छत के पंखे में छिपे सांप का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर shnoyakam नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।