Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Ka Video – क्या नमक का घेरा पार नहीं करता है Cobra, यूट्यूबर ने की पड़ताल 

By
On:

नागराज से जुड़े और भी दावों की भी की गई जाँच 

Cobra Ka Videoजितने जीव जंतु उतने ही दावे जिनकी पड़ताल होते ही सच सामने आ जाते है, कई सारे दावों में से कुछ दावे कोबरा सांप को लेकर किए जाते हैं की वो नमक का घेरा पार नहीं करता है तो वहीं एक दवा ये भी किया जाता है की नागराज दूध पीते हैं। ऐसे ही कुछ और भी दावे हैं जिनकी सच्चाई सामने नहीं आ पाती है।  लेकिन इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की ऐसे ही दावों की पड़ताल एक यूट्यूबर के की है।  

क्या नमक का घेरा पार नहीं करता सांप | Cobra Ka Video 

मशहूर यूट्यूबर ने नागराज से जुड़े कुछ दावों की पड़ताल करना शुरू किया, यूट्यूबर अमित शर्मा ने बकायदा दो सांपों को नमक के घेरे में रखा. इसके बाद जो रिजल्ट सामने आया सचमुच चौंका देगा. दरअसल इसके लिए पहले नमक का गोला बनाया गया और दो किंग कोबरा को नमक के घेरे में छोड़ दिया। 

19वे मिनट से देखें वीडियो  

वीडियो में आप आगे देखेंगे की एक कोबरा तुरंत नमक वाले घेरे से बाहर निकल गया जबकि दूसरा घेरे में ही रहा. फ्रेम में अगले हिस्से में देख सकते हैं कि दूसरा किंग कोबरा काफी देर तक नमक के घेरे में ही रहा और थोड़ी ही देर नमक का घेरा पार कर निकल गया। 

काफी वायरल हुआ वीडियो | Cobra Ka Video 

मालूम हो कि वीडियो यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपने चैनल पर अपलोड किया है जो अभी तक एक करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. इसमें उन्होंने उन दावों की भी पड़ताल की जिसमें कहा जाता है कि सांप दूध पीता है. ये दावा भी गलत साबित हुआ क्योंकि वीडियो में सांप के सामने दूध होने पर वो उसे छोड़कर चला गया. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

3 thoughts on “Cobra Ka Video – क्या नमक का घेरा पार नहीं करता है Cobra, यूट्यूबर ने की पड़ताल ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News