Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Ka Rescue | कुंए में गिरे कोबरा सांप किया रेस्क्यू

By
On:

6 फीट लम्बा था सांप  

Cobra Ka Rescueबैतूल जिले के मुलताई ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोही में कुंए में गिरे एक सांप का सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने रेस्क्यू किया। श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि कुंए में कोबरा गिर गया था जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है।

कोबरा सांप तकरीबन 6 फीट के आसपास का था जो की बहुत ही जहरीला कोबरा सांप था। सुरक्षित पर्यावरण में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम मोही में वेयर हाउस के पीछे बने कुएं में सांप को देखा गया था। संजय परिहार द्वारा इसकी जानकारी सिर्फ मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी थी। कुंए से सांप को निकालकर उसे पानी पिलाया और उसके बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Cobra Ka Rescue | कुंए में गिरे कोबरा सांप किया रेस्क्यू”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News