Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra Aur Nevle Ki Ladai – आपस में भिड़ गए दो जानी दुश्मन, कोबरा और नेवले की जोरदार लड़ाई  

By
On:

Cobra Aur Nevle Ki Ladaiदुश्मनी के किस्से इंसानों के जैसे होते  है वैसे ही जानवरों के भी होते है। आपने नेवले और कोबरा की दुश्मनी के किस्से तो  सुने ही होंगे। जब भी दोनों एक दूसरे के सामने होते हैं तो दोनों ही एक दूसरे की जान के प्यासे हो जाते हैं और दोनों ही बुरी तरह भिड़ जाते हैं। ऐसे तो इन दोनों की लड़ाई के कई वीडियो सोशल मीडिया  पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है वैसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं  देखा होगा।

कोबरा ने नेवले पर कर दिया हमला(Cobra Aur Nevle Ki Ladai

वीडियो में देख सकते हैं कि कोबरा सिर उठाकर चारों तरफ देख रहा है तभी एक नेवला भी वहां पहुंच गया है और स्थिति को भांपने लगा. वो कोबरा के चारों तरफ चक्कर मारता है और अचानक हमला कर दिया. इसमें सांप भी कई बार बचाव में हमला करता है मगर अपनी फुर्ती की वजह से नेवला हर बच निकलता है. फिर वो दो तीन बार अपने दांतों से काटता है और आखिर में कोबरा का फन मुंह में दबोचकर बुरी झकझोर देता है. इससे कुछ ही समय में खतरनाक कोबरा की मौत हो गई.

Also Read – हीरे से जुड़ी ये बात, इसे चाटने से हो जाती है मौत, कितनी है सच जानिए  

नेशनल जियोग्राफिक का वीडियो हुआ वायरल(Cobra Aur Nevle Ki Ladai) 

सांप और कोबरा की लड़ाई के ये वीडियो यूट्यूब पर National Geographic चैनल पर शेयर किया है. वीडियो अभी तक 9.15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और बीस हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर कमेंट किए हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News