Cobra Aur Billi Ka Video – पालतू बिल्ली ने Cobra को घर में घुसने से रोका, वीडियो हुआ वायरल 

By
On:
Follow Us

बिल्ली ने सांप का कर दिया बुरा हाल  

Cobra Aur Billi Ka Video – आपने सोशल मीडिया पर साँपों(Cobra Aur Billi Ka Video)से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे जिनमे सांप और नेवले की लड़ाई भी शामिल है वैसे तो ये दोनों की जानी दुश्मन माने जाते है और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू होते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बिल्ली खतरनाक कोबरा से भिड़ जाती है।

वीडियो में आप देख सकते हैं की एक खतरनाक कोबरा सांप घर में घुसते हुए नजर आ रहा है तभी उस पर एक पालतू बिल्ली की नजर पड़ जाती है। और फिर बिल्ली से उसे घर में घुसने से रोकती है और बुरी तरह खदेड़ देती है। 

बिल्ली ने कोबरा को खदेड़ा | Cobra Aur Billi Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक कोबरा सांप  घर में घुसने की कोशिश कर रहा है. मकान मालिक की पालतू बिल्ली उसे ऐसा करते हुए देख लेती है. वह उसके पास जाकर उसे घर में घुसने से रोकने की कोशिश करती है |

वह उसकी पूंछ को छेड़ती है. उसे ऐसा करते देख सांप अचानक पलटकर उसे डंसने की कोशिश करता है लेकिन बेहद चौकनी बिल्ली तुरंत पीछे हट जाती है. इसके बाद जब सांप अंदर घुसने की कोशिश करता है तो बिल्ली फिर से वही हरकत दोहराती है। 

वायरल हुआ वीडियो | Cobra Aur Billi Ka Video 

यूट्यूब पर इस वीडियो को @simsim100 ने शेयर किया है. इस वीडियो अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment