Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Cobra aur Bandar Ka Video – मस्तीखोर बंदर ने किंग कोबरा को किया परेशान, ये मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल,

By
On:

Cobra aur Bandar Ka Video – मस्तीखोर बंदर ने किंग कोबरा को किया परेशान, ये मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल,

ये भी पढ़े – Optical Illusion – अगर आपका IQ लेवल है तेज़ तो इस तस्वीरों में ढूढे 5 अंतर, 99% लोग हुए फ़ैल,

Cobra aur Bandar Ka Video – मस्तीखोर बंदर ने किंग कोबरा को किया परेशान, ये मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जंगल में दो जानवरों के बीच की लड़ाई को लोग खूब पसंद करते हैं। जंगल के सबसे जहरीले जानवरों में कोबरा सांप और सबसे शरारती जानवरों में बंदर आता है। अभी हमारे पास जो वीडियो आया है वह एक बंदर और कोबरा सांप का है। कोबरा जब खाली पेट होता है तो वह शिकार पर निकलता है। वह चूहा, गिलहरी, खरगोश समेत कई जानवरों को मारकर खाता है। साथ ही वह कोबरा समेत अन्य कई सांपों को भी मारकर जिंदा निगल जाता है। लेकिन क्या होगा जब कोबरा का पाला एक शरारती बंदर से पड़ जाएगा।

ये भी पढ़े – Nabard Dairy Loan Yojana – अब सरकार देगी डेयरी फार्मिंग के लिए 12 से 13 लाख तक का लोन, देखे पूरी जानकारी,

किंग कोबरा को किया परेशान

इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि कोबरा जंगल में कहीं आराम से बैठा हुआ है। तभी एक बंदर वहां आता है। वह कोबरा को वहां बैठा हुआ देखता है और फिर कोबरा के पास पहुंच जाता है। इसके बाद वह कैमरा के फ्रेम से बाहर निकल जाता है। तभी बंदर अपने हाथ से कोबरा की पूंछ को पकड़ता है। इसके बाद वह कोबरा को खींचने का प्रयास करता है लेकिन कोबरा इस दौरान अलर्ट मोड में फन निकालकर बैठा रहता है। इसके बाद फिर से बंदर पूंछ पकड़कर कोबरा को खींचता है तभी कोबरा फन से तेजी से बंदर पर हमला करता है जिसके बाद बंदर वहां से भाग निकलता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News