CM Yogi Adityanath Video : जब योगी आदित्यनाथ ने तेंदुए के बच्चे को पिलाया दूध, वायरल हुआ वीडियो   

By
On:
Follow Us

CM Yogi Adityanath Videoयोगी आदित्यनाथ जो की वर्तमान में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री है जो  काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं , इन दिनों सोशल मीडिया पर योगी जी का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की  तेंदुए के बच्चे को अपने हाथों से दूध पीला रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  वीडियो गोरखपुर के Shaheed Ashfakulah Khan Zoological Park & veterinary hospital का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के Shaheed Ashfakulah Khan Zoological Park & veterinary hospital गए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने तेंदुए के बच्चे को दूध भी पिलाया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को Salaria_Shikha1 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 2 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है.

Source – Internet 

Leave a Comment