Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हैदराबाद के निवेशकों संग नये रिश्ते मज़बूत: CM डॉक्टर मोहन यादव का बड़ा ऐलान — ‘MP में निवेश का सुनहरा दौर शुरू’

By
On:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी मिलकर प्रदेश में मौजूद निवेश संभावनाओं को हकीकत में बदलें। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की नई और प्रोत्साहित करने वाली निवेश नीतियाँ लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। उन्होंने ज़ोर दिया कि अब सभी को मिलकर इन योजनाओं को ज़मीन पर उतारना होगा, ताकि प्रदेश और देश दोनों की तरक्की तेज़ी से आगे बढ़ सके।

हैदराबाद के उद्योगपतियों ने दिखाई MP में निवेश की दिलचस्पी

सीएम यादव ने हैदराबाद में आयोजित ‘Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ कार्यक्रम में कहा कि वे यहां राजनीति नहीं, बल्कि सिर्फ़ उद्योग और निवेश के उद्देश्य से आए हैं। उन्होंने बताया कि हैदराबाद के कई उद्योगपतियों ने MP में निवेश की इच्छा जताई है और इसी दौरान ₹36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनसे लगभग 27,800 रोजगार पैदा होंगे।
सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की।

‘हम निवेशकों को बांहें फैलाकर स्वागत करते हैं’ — CM यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि MP की 18 नई निवेश नीतियाँ निवेशकों की पहली पसंद बन रही हैं।
उन्होंने कहा—“जरूरत पड़ी तो नीतियों से भी आगे बढ़कर उद्योगपतियों को हर संभव सहायता देंगे। हमने हैदराबाद के निवेशकों से नया रिश्ता जोड़ने का संकल्प लेकर यहां कदम रखा है।”
उन्होंने MP की विशेषताओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह देश का एकमात्र राज्य है जहाँ हीरे की खदानें हैं, जबकि तेलंगाना मोतियों की पहचान से जाना जाता है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—
“हीरा और मोती जब मिल जाते हैं, तो उनकी चमक और बढ़ जाती है।”

मोदी नेतृत्व में भारत की रफ्तार उपग्रह जैसी — CM

सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने बताया कि—

  • भारत अब रेल कोच भी निर्यात कर रहा है
  • MP में ₹18,000 करोड़ का BEML रेल कोच निर्माण प्लांट स्थापित किया जा रहा है
  • रक्षा तकनीक के क्षेत्र में निवेश तेज़ी से बढ़ रहा है
  • नीमच में देश की सबसे बड़ी हाइड्रो पंप स्टोरेज परियोजना तेज़ी से पूरी हो रही है

उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों से किए हर वादे को पूरा कर रही है।

Read Also:पहले धमाका, अब गोलियाँ! तुर्की-चाइनीज़ हथियारों से दिल्ली को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश, चार गद्दार पकड़े गए

राज्यों के बीच सहयोग की भावना बढ़ी, निवेश का नया दौर

सीएम यादव ने कहा कि अब राज्यों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना विकसित हो रही है। MP “नदियों का घर” है, और जल संकट से निपटने के लिए राजस्थान के साथ PKC प्रोजेक्ट का समाधान निकाल लिया गया है।
उन्होंने कहा—
“आज आत्मसम्मान बढ़ाने का वक्त है और इसके लिए सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।”
उन्होंने दोहराया कि निवेश बढ़ने से रोज़गार मिलेगा और गरीबों का जीवन बदलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News