Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंदौर ट्रक हादसे पर CM मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

By
On:

मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कदम उठाया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे। जांच में लापरवाही सामने आने पर ACP, डिप्टी कमिश्नर सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, हादसे में साहस दिखाने वाले पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया गया है।

हादसे में हुई तीन लोगों की मौत

इंदौर एयरपोर्ट रोड पर बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक में लगी बाइक के कारण उसमें धमाका हुआ और वाहन में आग लग गई। हादसे का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया।

11 पुलिसकर्मी निलंबित

CM मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए ACP सुरेश सिंह, कई थाना प्रभारियों और 4 सिपाहियों सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आरोप है कि ट्रक पर रोक लगाने और निगरानी में लापरवाही बरती गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घायलों से मिले मुख्यमंत्री

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाएगी। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मृतकों के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी सरकार उठाएगी।

जांच के आदेश और जिम्मेदारी तय

इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि प्रतिबंध के बावजूद रात 11 बजे से पहले भारी वाहन शहर में कैसे दाखिल हुआ। ट्रक (MP09 ZP 4069) के प्रवेश और निगरानी में हुई चूक पर भी रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही, हादसे के दौरान तुरंत राहत कार्य में जुटने वाले सिपाहियों और स्थानीय नागरिकों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़िए:Realme 14 Pro 5G : 32MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM और दमदार बैटरी के साथ मिड-रेंज में धमाका

सरकार का सख्त संदेश

इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही, सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। CM मोहन यादव ने कहा कि यह कदम भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी से काम करने के लिए चेतावनी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News