Class Ka Video – इंग्लिश टीचर की खुली पोल, पढ़ाते देख पूरी क्लास हंस-हंसकर हुई लोट पॉट | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – ये 4 नये धाकड़ अपडेट के साथ जल्द लॉन्च होगा iPhone 16, जानिए कितनी होगी कीमत,
Class Ka Video: स्कूल और कॉलेज से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा रहते हैं. इनमें दिखने वाले फनी नजारे हर किसी को हंसा देते हैं. कई बार बच्चों के साथ-साथ टीचर ही हंसी का पात्र बन जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक इंग्लिश के टीचर से जुड़ा हुआ है. वो क्लास में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने आया था मगर पांच सेकेंड के अंदर उसने खुद की पोल खुलवा ली. दरअसल, टीचर के सामने एक ऐसा पेचीदा वर्ड सामने आ गया जिसे वो चाहकर भी बोल नहीं पाया. बोला भी तो उसका उच्चारण गलत कर दिया. इस फनी टीचर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है.
ये भी पढ़े –12GB RAM वाला ये धाकड़ 5G स्मार्टफोन ख़रीदे मात्र 10499 रूपये में, जानिए पूरी डिटेल्स,
इंग्लिश टीचर की खुली पोल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि क्लास में बच्चों को पढ़ाने इंग्लिश का नया टीचर आया है. आते ही उसने बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया. उसने बोर्ड पर कई देशों के नाम लिख लिए और अब उसे पढ़ना सिखाने लगा. सबसे पहले उसके साममे जापान लिखा इंग्लिश वर्ड आया. उसने जैसे-तैसे उसका उच्चारण किया. ऐसे ही वो कनाडा के उच्चारण तक पहुंच गया. अब बारी थी टीचर के पोल खुलने की. उसके सामने फिलीपींस की स्पेलिंग थी. बोर्ड पर Phillippines लिखा हुआ था. टीचर जैसे उसका उच्चारण करता गड़बड़ा जाता है. अंत में वो बोलता, ‘फिली फिली पिनपिनी.’