Citron कम्पनी ने 4 लाख रूपये घटाई अपनी Caro की कीमत इस Offer को उठाओ लाभ ऐसा ऑफर नहीं देती कोई कम्पनी

By
On:
Follow Us

Citron कम्पनी ने 4 लाख रूपये घटाई अपनी Caro की कीमत इस Offer को उठाओ लाभ ऐसा ऑफर नहीं देती कोई कम्पनी

फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने हाल ही में अपनी विशिष्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में उतारा है। इसके जरिए यह अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े : ISRO Chandrayaan 3 – दुनिया के सारे लोगो की नजरें मून मिशन पर, चंद्रयान-3 की हुई सफल लॉन्चिंग

क्या है इस ऑफर की खास बात?

सिट्रोएन इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप क्रॉसओवर C5 एयरक्रॉस पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। यह ऑफर 31 जुलाई 2023 तक वैलिड है। इस ऑफर में 2022 के बाद तैयार हुए मॉडल्स पर दो लाख रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है।

वैरिएंट, इंजन, और गियरबॉक्स

C5 एयरक्रॉस केवल सिंगल फुल लोडेड शाइन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 174bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसका गियरबॉक्स 8-स्पीड ऑटोमैटिक है।

कार का नामवैरिएंटइंजनगियरबॉक्सऑफर
सिट्रोएन C5 एयरक्रॉसशाइन वैरिएंट2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन (174bhp और 400Nm)8-स्पीड ऑटोमैटिकदो लाख रुपये तक की छूट (2022 के मॉडल्स पर, 31 जुलाई 2023 तक)

भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी

सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस भारतीय बाजार में हुंडई टक्सन, जीप कंपास, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

आने वाली नई एसयूवी

सिट्रोएन ने अप्रैल 2023 में नई C3 एयरक्रॉस की घोषणा की थी। इसकी उम्मीद है कि 10 से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी। इसकी लॉन्च होने के बाद, यह हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा, हायराइडर, नेक्सन और सेल्टोस को टक्कर देने की क्षमता रखेगी।

यह भी पढ़े : Indori Poha Recipe – खाना चाहते है कुछ इंटरेस्टिंग तो बनाये इंदौरी स्टाइल में पोहा,

Leave a Comment