कंपनी की आने वाली Citroen C3X कार की 38,000 रुपये तक बड़ी कीमत, जानिए क्या है नई कीमत,
Citroen C3X – फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन की कार खरीदना 1 जनवरी, 2024 से महंगा हो जाएगा। कार बनाने वाली कंपनी ने बताया कि उसने अपनी कारों की कीमत में 31,800 रुपये तक का इजाफा किया है। कंपनी ने अभी सिट्रोन C3, न्यू C3 एयरक्रॉस SUV, न्यू eC3 ऑल इलेक्ट्रिक और C5 एयरक्रॉस एसयूवी शामिल है।
ये भी पढ़े – Toyota Fortuner in Pakistan – पाकिस्तान में करोड़ों में मिलती है Toyota की ये गाड़ी
कीमत में हुई बढ़ोतरी
कंपनी सबसे अधिक कीमत सिट्रोन eC3 की बढ़ाएगी। इसके एंट्री लेवल लाइव वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में 31,800 रुपये की समान बढ़ोतरी की होगी। यही कीमतें C3 एयरक्रॉस के लिए भी सामान्य होंगी। वहीं इसके वेरिएंट You 1.2 5S को छोड़कर सभी वेरिएंट में 20,800 रुपये का इजाफा किया जाएगा।
इसके साथ ही सिट्रोन C3 की 1 जनवरी से इसके शाइन वेरिएंट के लिए आपको 15,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में 18 हजार रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू है।
ये भी पढ़े – 5 Star Rating – Global NCAP में इन गाड़ियों को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
कंपनी की आने वाली कार सिट्रोन C3X
वाहन निर्माता कंपनी इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें हाइब्रिड इंजन भी दे सकती है।
क्योंकि हाइब्रिड कारों को इस समय मार्केट में काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। इसमें फीचर्स के तौर पर 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी,स्प्लिट हेडलैंप, नए रैप अराउंड LED टेल लाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट बी-पिलर, डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर भी मिल सकता है।