भारत के ऑटो सेक्टर में तेहेलका मचाने आ रही टक्कर नई Citroen C3 SUV, कम कीमत पर मिलेगा पॉवरफुल माइलेज,

By
On:
Follow Us

Citroen C3 SUV: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सेप्ट्रान भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने Citroen C3 SUV को लांच किया था। हालांकि कंपनी इसे एसयूवी ना कहकर हैचबैक बुलाती है लेकिन लोगों को यह काफी अच्छा लगता है। अब कंपनी ने इसके नए टॉप लाइन वेरिएंट Citroen C3 SUV को कई शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है।

यह भी पढ़े – लोगो के दिल की धड़कन Hero Splendor अब नए कलर और नई डिज़ाइन में, जमकर खरीद रहे लोग

Citroen C3 SUV की कीमत 7.60 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस कार के तीन ट्रिम को पेश कर दिया है। इसमें लाइव, फील और साइन ऑप्शन है। इसकी कीमत ₹6.16 लाख से शुरू होकर 7.87 लाख तक जाती है। यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है लेकिन इसका मुकाबला Tata Punch और Nissan Magnite से होता है। इसके अलावा भी बाजार में इसके बहुत राइवल मौजूद है।

Citroen C3 SUV के फीचर्स

नई Citroen C3 Shine में एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं। अबकी बार इसमें इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल आरवीएम, रियल पार्किंग कैमरा, 15 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स, फ्रंट फॉग लैंप, रियर स्किड प्लेट्स, वॉशर, रियर डिफॉगर और वाइजर दिए गए हैं। इसमें 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह सभी My Citroen Connect ऐप के जरिए संचालित होते हैं। इसके अलावा कार के इंटीरियर में आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है इसमें एप्पल कारप्ले के साथ एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके साथ ही इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बाहर की तरफ इसमें स्प्लिट हेड लाइट डिजाइन, सिगनेचर डबल स्लेट क्रोम ग्रील, सिल्वर प्लेट्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़े – इस नई Mahindra Bolero का धाकड़ लुक कर रहा लोगो को हैरान, इन फीचर्स के साथ होगी वापसी

Citroen C3 SUV का पावरफुल इंजन

इस कार में आपको 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 81 बीएचपी का पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 109 बीएचपी का पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

Leave a Comment